ETV Bharat / state

बाड़ी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, ये हैं मांगे

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:10 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में सोमवार को नगर पालिका के 45 वार्डों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. उनकी मांग है कि जब तक गैर बाल्मिकि समाज के सफाई कर्मचारी झाड़ू उठाकर सफाई का कार्य नहीं करेंगे, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

Bari cleaning system collapsed, बाड़ी की सफाई व्यवस्था चौपट
बाड़ी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में नगरपालिका के सफाई मजदूर संगठन के बैनर तले सोमवार को नगर पालिका के 45 वार्डों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. ऐसे में पूरे नगर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है.

सफाई मजदूरों ने गांधी पार्क में बैठक आयोजित कर बताया कि जब तक राजाखेड़ा से डेढ़ माह पूर्व स्थानांतरित होकर आए 9 गैर बाल्मिकि समाज के सफाई कर्मचारी झाड़ू उठाकर सफाई का कार्य नहीं करेंगे, तब तक बाल्मिकि समाज के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. जो व्यक्ति सफाई के कार्य पर लगाया गया है, उसे सफाई का कार्य ही करना होगा, चाहे वह किसी भी समाज या जाति का हो.

इसको लेकर पूर्व में सफाई कर्मचारी नगर पालिका और उपखंड प्रशासन के साथ बाड़ी विधायक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में एक मार्च से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल कर दी गई है. शहर में एक दिन का सफाई कार्य ही बंद होने से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है.

शहर के अलग-अलग स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है. वहीं आक्रोशित सफाईकर्मियों ने सोमवार को जुलूस निकाला नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए उपखंड अधिकारी और नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें- RU में गरमाई सियासत, ABVP का धरना और कुलपति सचिवालय का घेराव, NSUI ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र बागड़ी का कहना है, कि जब तक राजाखेड़ा से स्थानांतरित होकर आए 9 कर्मचारियों को सफाई कार्य पर नहीं लगाया जाता है, तब तक यह कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. ऐसे में शहर के बाजारों और गलियों में गंदगी के ढेर लगे हैं और नागरिक परेशान हो रहे हैं. वहीं नगर पालिका प्रशासन सफाई कर्मियों से कई बार समझाइश कर चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है, सफाई कर्मियों की मांग है कि जो व्यक्ति सफाई कार्य पर लगाया गया है उसे सफाई का कार्य ही करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.