ETV Bharat / state

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला, बीजेपी सरकार को बताया किसान विरोधी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 5:57 PM IST

राजाखेड़ा विधानसभा के विधायक रोहित बोहरा एवं धौलपुर से कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर भाजपा की भजनलाल सरकार पर जोरदार प्रहार किए. उन्होंने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए 5000 पंचायत सहायकों को नौकरी से निकालने का भी बड़ा आरोप लगाया है. किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने पर सरकार को घेरा है.

भजनलाल सरकार पर रोहित बोहरा का जुबानी हमला
भजनलाल सरकार पर रोहित बोहरा का जुबानी हमला

भजनलाल सरकार पर रोहित बोहरा का जुबानी हमला

धौलपुर. कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंबिका एवं मनिया में सब स्टेशन बनाने का प्रपोजल रखा गया था. वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यकारी एजेंसी ने काम को भी शुरू कर दिया, लेकिन सबसे बड़ी समस्या 400 केवीए का स्टेशन धौलपुर जिला मुख्यालय पर बनने की रही थी. उन्होंने कहा इसकी परमिशन सेंट्रल गवर्नमेंट से मिलती है. स्टेट गवर्नमेंट काम करने में असमर्थ थी, इस वजह से काम रुका हुआ है. विधायक रोहित ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इसका काम शीघ्र शुरू होना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने की वजह से किसानों को रात्रि में जागना पड़ता है.

भाजपा किसान विरोधी सरकार: विधायक रोहित बोहरा ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी है. कड़ाके की सर्दी का सीजन चल रहा है. रात में बिजली सप्लाई मिलने की वजह से किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा किसान के साथ वही कहावत सिद्ध हो रही है, 'मरता आदमी क्या नहीं करता है'. विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा किसानों के ब्लॉक निर्धारित कर सुबह, दोपहर एवं शाम को बिजली आपूर्ति दी जाए. उन्होंने कहा सरकार ने अगर किसानों की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो विधानसभा में किसानों की आवाज जोर-शोर से उठाई जाएगी.

पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोले- गाइड हो रहे हैं सीएम

5 हजार पंचायत सहायकों की नौकरी खत्म की: राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने भाजपा की भजनलाल लाल सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सत्ता हासिल करते ही 5000 पंचायत सहायकों की नौकरियां खत्म कर दी गई. उन्होंने कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने नौकरियां दी थी. भाजपा चाहती तो नाम बदल सकती थी, लेकिन युवाओं की नौकरियां को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा पंचायत सहायकों का कांग्रेस सरकार ने 7000 से बढ़ाकर मानदेय 10000 तक किया था. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से राजस्थान का विकास नहीं हो सकता है. राजस्थान को विकास के पथ पर ले जाने के लिए नए तौर तरीके निकालने पड़ेंगे. विधायक ने कहा सरकार चाहे तो नाम बदल सकती है, लेकिन युवाओं को नौकरी से नहीं निकाले.

Last Updated : Dec 26, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.