ETV Bharat / state

Dholpur Crime : खेत में घास लेने गई विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी फरार, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 8:05 PM IST

धौलपुर में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Rajasthan crime news
Rajasthan crime news

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला खेत में घास लेने गई थी, तभी आरोपी ने उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही महिला को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नादनपुर थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र की विवाहिता अपने परिजनों के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में उसने पड़ोसी गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि वो रविवार को खेत में घास लेने गई थी, तभी पड़ोसी गांव के युवक ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - Bhilwara Gangrape : घर के बाहर घूम रही महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म

पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना से परिजनों को अवगत कराया. ऐसे में परिजन महिला को साथ लेकर थाने पहुंचे और नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान भी ले लिया गया है. ऐसे में अब शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.