ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: पांचवी सूची में भी नहीं गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम, समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 6:00 PM IST

बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम कांग्रेस की 5वीं सूची से भी बाहर रहा. इसे लेकर मलिंगा समर्थकों में आक्रोश है. इसके चलते समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

Protest against Congress
समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

धौलपुर. बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कांग्रेस की 5वीं सूची में भी नाम नहीं आने से राजपूत समाज के युवा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया. राजपूत समाज के छात्रावास पर भारी तादाद में समर्थक एवं युवा लामबंद होकर पहुंच गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी का हंगामा किया.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट कटने की खबर जिले में फैलने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के युवाओं में बुधवार को आक्रोश भड़क गया. भारी तादाद में युवा लामबन्द होकर जिला मुख्यालय के राजपूत छात्रावास पर पहुंच गए. युवाओं की भीड़ ने राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: चौथी सूची में भी नहीं आया नाम, प्रचार छोड़ दिल्ली रवाना हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम को 5वीं लिस्ट जारी कर 161 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. चौथी सूची में बसेड़ी के वर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया गया. लेकिन पांचवी सूची में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का नाम नहीं होने पर उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया. गिर्राज सिंह मलिंगा मंगलवार शाम को ही चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर जयपुर के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.