ETV Bharat / state

धौलपुर : कोरोना को लेकर चंबल के बीहड़ों वाले गांवों में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 9:17 PM IST

धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जन अनुशासन को व्यापक रूप देने पर बल देने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सूचना जान संपर्क विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Corona in Dholpur, Public awareness campaign
गांवों में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सूचना जान संपर्क विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने एवं जिले में जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के लिए गांव-गांव और शहर में भी जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है और संसाधन अभी भी मरीजों के दबाव का सामना कर रहे हैं.

Corona in Dholpur, Public awareness campaign
गांवों में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

दूसरे देशों के अनुभव बताते हैं कि संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर में ज्यादा अंतर नहीं रहने की आशंका के चलते लॉकडाउन जैसे कदमों को सरकार द्वारा जारी रखा गया है. विशेषज्ञों ने प्रथम लहर के बाद कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के अनुभव से सबक लेते हुए सख्त कदम जारी रखने और आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: विधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग

कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस महामारी पर भी चिंता व्यक्त की गई है और इसको नियंत्रित करने तथा समुचित उपचार के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. कोविड संक्रमण के कारण जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई है अथवा बच्चे अनाथ हो गए हैं. उन परिवारों के लिए राज्य सरकार एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा नीति बनाने पर भी विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.