ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के लिए प्राउड मोमेंट, नेशनल डिफेंस में 5 छात्रों का चयन

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:26 PM IST

Proud moment for Rashtriya Military School Dholpur
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के लिए प्राऊड मोमेंट

राजस्थान के धौलपुर में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की 60वीं वर्षगांठ मनाई गई. विगत 60 साल से देश की सेवा के लिए सेना में बड़े-बड़े ऑफीसर एवं अधिकारी इसी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा दिए गए है.

धौलपुर. जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने फोर्स नेशनल डिफेंस में बाजी मारी है. देश के 5 राज्यों में स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में जिले का स्कूल विशेष पहचान रखता है. विगत 60 साल से देश की सेवा के लिए सेना में बड़े-बड़े ऑफीसर एवं अधिकारी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा दिए गए.

21 जॉर्जियंस आर्म्ड फोर्स में बने ऑफीसरः राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने बताया 144 कोर्स नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़गवासला से पढे़ हुए पाचों राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से 21 जॉर्जियंस आर्म्ड फोर्स में ऑफीसर बने है. जिसमें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से 2 छात्र, बेंगलुरु से 10 छात्र, बेलगांव से 1, धौलपुर से 5 कैडेट व 3 चेन्नई के रहे. उन्होंने बताया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के 5 कैडेटों में से 3 कैडेट, कैडेट रितिक, कैडेट हिमांशु मेहरा एवं कैडेट आशीश जो वर्ष 2012 से 2019 तक के छात्र रहे थे. इनके साथ कैडेट मोहित कुमार व कैडेट प्रवीण सिंह इस विद्यालय के 2013 से 2020 तक के छात्र रहे. इस कोर्स में कैडेट प्रवीण को बीसीए. की उपाधि से तथा प्रेसिडेंट्स ब्रॉज मेडल से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में एयर शो, ब्रिटेन के आयरन मैन रिचर्ड ब्राउनिंग ने आकाश में भरी उड़ान, विद्यार्थी हुए रोमांचित

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर की 60वीं वर्षगांठः प्रिंसिपल ने बताया जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से पढ़े हुए छात्र नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. इस वजह से विद्यालय में हर्ष का माहौल है. उन्होंने बताया राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने इस वर्ष अपनी 60वीं वर्षगांठ मनाई. यह 60वीं वर्षगांठ इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हर साल देश को कई सैन्य अफसर प्रदान करते हैं. सैन्य अफसर विभिन्न सैन्य टुकड़ियों को देश में लीड करते हैं. धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने देश को कई जनरल भी प्रदान किए हैं. उन्होंने बताया आगामी कोर्स में और अधिक छात्र डिफेंस फोर्सेस में अधिकारी के रूप में ज्वाइन करेंगे.

Last Updated :Jun 1, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.