ETV Bharat / state

धौलपुर : वेतन विसंगति और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के पटवारियों में आक्रोश...

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:54 PM IST

धौलपुर में सोमवार को पटवारियों ने वेतन विसंगति और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया. इस दौरान पटवारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. पटवारियों ने प्रदेश सरकार पर उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोपी भी लगाया है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें,Meeting organized in Gandhi Park, Latest hindi news of dholpur
पटवारियों ने वेतन विसंगति और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. जिले के पटवारियों ने राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर वेतन विसंगति और ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. सैकड़ों की तादाद में पटवारियों ने लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया. उसके बाद रैली का आयोजन कर कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया.

राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ पूर्व में राजस्थान सरकार से हुए समझौतों को लागू करने, मांगों और समस्याओं के निस्तारण के लिए 1 साल से लगातार संघर्ष कर रहा है. राजस्थान पटवार संघ जनप्रतिनिधियों के मार्फत सरकार को मांग पत्र और ज्ञापन भेजकर राजस्थान सरकार को दर्जनों बार अवगत करा चुका है.

पटवार संघ ने सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया. उसके साथ ही 6 अक्टूबर से लगातार जिले के सभी पटवारियों की ओर से काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार पटवारियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

उन्होंने बताया पटवारियों की वेतन विसंगति की मांग शुरू से ही चली आ रही है. जिसे सरकार पूरा करना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि पटवारी की वेतन विसंगति में सरकार को सुधार करने के लिए समझौता भी हुआ था. उसके साथ ही 3,600 रुपए ग्रेड पे लेवल की सरकार से वार्ता हुई थी. पटवार संघ और सरकार के मध्य एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 साल की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देने का करार हुआ था.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2020: बाड़ी नगर पालिका में कांग्रेस ने बनाया बोर्ड, बीजेपी को 35 मतों से हराया

सरकार की ओर से साल 2013 में अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के वेतन में सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार ने धरातल पर काम नहीं किया. समझौता और करार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गया. पटवारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. राज्य सरकार पटवारियों के अधिकारों और हक का हनन कर रही है. मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में सभा कर रैली का आयोजन किया गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर सभी मांगें पूरी करने की मांग की है. पटवार संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गंभीर होकर सभी मांगों को लागू नहीं किया तो पटवार संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.