ETV Bharat / state

बाड़ी में बामनी नदी आश्रम पर जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण की स्वीकृति के बाद उपजे तनाव को लेकर हुई पंचायत

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:48 AM IST

धौलपुर के बाड़ी उपखंड पर स्थित श्रीराम दरबार मंदिर श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज की तपोभूमि बामनी नदी आश्रम परिसर पर मंदिर महंत के जरिए दी गई जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण की स्वीकृति के बाद तनाव उपज गया. इसको लेकर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी पंचायत मंदिर आश्रम पर पटिया वाले बाबा के शिष्य श्री श्री 1008 श्री राम प्रिय दास जी महाराज के मुख्य सानिध्य में रखी गई.

बाड़ी की खबर, धौलपुर न्यूज, dholpur news, badi news, Bamani River Ashram, Controversy in temple construction, मंदिर निर्माण में विवाद
मंदिर निर्माण की स्वीकृति के बाद उपजे तनाव को लेकर हुई पंचायत

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड के बामनी नदी आश्रम परिसर पर जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण स्वीकृति को लेकर तनाव उपज गया. इसको लेकर आयोजित की गई पंचायत में सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि श्रीराम दरबार आश्रम केवल राम का है. इसमें किसी अन्य संत या लोक देवता या संप्रदाय विशेष को किसी प्रकार के कोई निर्माण की स्वीकृति नहीं है.

मंदिर निर्माण की स्वीकृति के बाद उपजे तनाव को लेकर हुई पंचायत

ऐसे में जाहरवीर गोगाजी का निर्माणाधीन मंदिर भी नहीं बनेगा और आगे ऐसा कोई विवाद खड़ा न हो. इसके लिए आश्रम का ट्रस्ट बनाया जाएगा, जो मंदिर आश्रम के परिसर में होने वाले निर्माण और विकास कार्यों का निर्णय लेगा.

यह भी पढ़ें: बाड़ी में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ... PMO को लगा पहला टीका

गौरतलब है कि मंदिर महंत बनवारी दास जी महाराज ने पिछले चार महीने पहले दी गई स्वीकृति के बाद चालू हुए जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण को लेकर कुछ दिन पूर्व आश्रम के भक्त और श्रद्धालुओं ने विरोध कर कस्बे की स्थानीय परशुराम धर्मशाला पर बैठक आयोजित किया था. बैठक में साधु संतों के साथ कस्बे के बाजार में नारे और जयकारों के साथ जुलूस निकालकर उपखंड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और श्रीराम दरबार मंदिर आश्रम के परिसर पर चल रहे जाहरवीर गोगाजी मंदिर निर्माण को रुकवाने की मांग की. साथ ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र विरोध प्रदर्शन के साथ झगड़े की संभावना व्यक्त की थी.

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.