ETV Bharat / state

Convict arrested after 21 years: बहुचर्चित प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड का आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:46 PM IST

धौलपुर में साल 2001 में हुए प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 21 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2002 में जेल से फरार हो गया था.

Murder convict arrested after 21 years, he was absconding from year 2002
बहुचर्चित प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड का आरोपी 21 साल बाद गिरफ्तार

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को तगावली रेलवे फाटक के पास बहुचर्चित प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी मेंबर जाट को 21 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी जिला कारागार से वर्ष 2002 में फरार हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी भरतपुर रेंज ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वर्ष 2001 में प्रबल प्रताप सिंह हत्याकांड शहर में घटित हुआ था. मुख्य आरोपी 48 वर्षीय मेम्बर जाट पुत्र भगोरी ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी. तत्कालीन समय पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन आरोपी जिला कारागार से वर्ष 2002 में फरार हो गया था. लंबे समय से आरोपी रिश्तेदारी एवं सुनसान स्थानों पर छुप रहा था.

पढ़ें: 4 हत्याओं का आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार, भिलगवां गांव में हुआ था जघन्य हत्याकांड

उन्होंने बताया कि रेलवे टाउन चौकी प्रभारी को सोमवार को जरिए सूचना मिली कि आरोपी तगावली रेलवे फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने आरोपी को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसका पीसी रिमांड दिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.