धौलपुर. जिले की सियासत में हर पल बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. दो दिन पहले बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था. वहीं, अब गुरुवार को राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक रोहित बोहरा के चचेरे भाई विवेक बोहरा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद विवेक सिंह बोहरा ने कहा कि राजाखेड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरजा शर्मा अपने पति की अधूरी लड़ाई को लड़ रही हैं. इस लड़ाई में हम सभी उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''भाजपा के पुराने लोगों को पार्टी में शामिल कराया गया है. वहीं, प्रदेश में अब बदलाव की बयार चल रही है. ये बयार आगे आंधी और तूफान का रूप धारण करने वाली है, जिसकी जद में आकर कांग्रेस उड़ जाएगी.''
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के बागी पूर्व महापौर को भाजपा ने बिठाया ! रामेश्वर दाधीच ने नामांकन वापस लिया
उन्होंने आगे कहा- ''भाजपा इस बार प्रचंड बहुमत से प्रदेश की सत्ता में आ रही है. राजाखेड़ा की जनता भी अब भय, भ्रष्टाचार और ठेकेदारी प्रथा से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में राजाखेड़ा की जनता बदलाव चाहती है''. बता दें कि जिले की सियासत में कई रिस्ते आमने-सामने हैं. एक तरफ जहां जीजा साली आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैें, वहीं, राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में भी रिश्ते आमने-सामने टकरा रहे हैं. कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा के चचेरे भाई भाजपा प्रत्याशी नीरजा शर्मा के समर्थन में मैदान में सक्रिय हैं.