ETV Bharat / state

धौलपुरः दूध की उधारी मांगने पर 20 से अधिक लोगों ने किया हमला, एक महिला समेत 6 घालय

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:37 PM IST

धौलपुर में कुछ लोगों ने एक दूध विक्रेता और उसके परिजनों पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. दरअसल दूध विक्रेता उधार के पैसे मांगने आरोपियों के घर गया था. जहां बौखलाए आरोपियों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं घायलों का इलाज जारी है.

धौलपुर में मारपीट, Battle in Dhaulpur
उधारी मांगने पर 20 से अधिक लोगों ने किया हमला

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके की राठौर कॉलोनी में दूध सप्लाई करने वाले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. दरअसर दूध सप्लाई के पैसे मांगने पर करीब 30 से अधिक लोगों ने लामबंद होकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामले की सूचना पाकर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

उधारी मांगने पर 20 से अधिक लोगों ने किया हमला

पीड़ित पक्ष के राधेश्याम ने बताया कि उसका भाई दूध सप्लाई का काम शहर की राठौर कॉलोनी में करता है. राठौर कॉलोनी निवासी सूरज, राजेंद्र, सोनू और राजवीर एक ही परिवार के लोग हैं. जिन पर दूध सप्लाई के उधारी के पैसे लंबे समय से चले आ रहे थे. उधारी के पैसे मांगने के लिए पीड़ित का भाई उनके घर पहुंच गया था. पैसे मांगने पर बौखलाए आरोपियों ने अकेले युवक को घर में ही घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी. घायल युवक ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पीड़ित के परिवार के चार लोग आरोपियों के घर गए. लेकिन पहले से ही बौखलाए आरोपियों ने फिर से लामबंद होकर चारों लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

पढ़ेंः टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

दो बार हमला करने के बाद भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और तीसरी बार करीब 30 से अधिक लोग फिर पीड़ितों के घर पहुंच गए. जहां आरोपियों ने घरों में घुसकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में शिवचरण, मुरली, द्वारिका प्रसाद, मोहन सिंह, सुंदर, सुरेश चंद, मीरा और देव सिंह पुत्र सुरेश चंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. करीब 1 घंटे तक खूनी खेल का तांडव रचाकर आरोपी बेखौफ फरार हो गए. घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां 5 लोगों की चोंट गंभीर बताई जा रही है. प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.