ETV Bharat / state

Dholpur News: जिला अस्पताल में बढ़ाई गई चिकित्सकीय सुविधाएं, विधायक रोहित बोहरा ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:37 PM IST

धौलपुर जिले के सबसे बड़े मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार को कई आधुनिक उपकरणों (Inauguration of modern equipment in Dholpur Hospital) का विधायक रोहित बोहरा ने उद्घाटन किया है. साथ ही कई कार्यों का शिलान्यास भी किया गया है.

Inauguration of modern equipment in Dholpur Hospital
धौलपुर जिला अस्पताल में बढ़ाई गई चिकित्सकीय सुविधाएं

धौलपुर. जिले के सबसे बड़े मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय में मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएं मिले इसको लेकर शुक्रवार को कई आधुनिक उपकरणों का (Modern Equipments in Mangal Singh Hospital) उद्घाटन किया गया. वहीं कई कार्यों का शिलान्यास भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मदर एंड चाइल्ड चिकित्सालय में किया गया.

कार्यक्रम के दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी शिवराज मीणा भी उपस्थित रहे. सबसे पहले जिले को सीडब्ल्यूसी की ओर से भेंट की गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस और एक लोडर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही एमसीएच वार्ड में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का भी मुख्य अतिथियों ने उद्घाटन किया.

पढ़ें.कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा और मनरेगा ने जरूरतमंदों को रोटी-रोजगार दिया: प्रताप सिंह खाचरियावास

कार्यक्रम के दौरान नवजात बच्चों को चिकित्सा सुविधा से जुड़ी बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए 9 वार्डों का सुसज्जित आईसीयू वार्ड का भी शिलान्यास किया गया. वहीं विधायक बोहरा ने मथुरा रिफाइनरी द्वारा सीएसआर फंड से नवीनतम ब्लड सेपरेशन यूनिट का भी उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान नवीन महिला वृद्ध जन आईसीयू का भी उद्धघाटन किया गया.

एमसीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना की दोनों लहरों में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने अल्प सुविधाओं के बाबजूद बेहतरीन कार्य किया. वहीं जैसे-जैसे तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में चिकित्सालय में नवीन सुविधाएं और अच्छे उपकरण होना जरूरी है. जिससे कि अगर कोरोना का असर बढ़ता है तो लोगों को चिकित्सा उपकरणों के जरिए बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके.

इसको लेकर ही आज कई उद्घाटन और शिलान्यास किये गए हैं. वहीं आगे भी जिला चिकित्सालय में बेहतरीन चिकित्सा उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इस अवसर पर पीएमओ समरवीर समेत तमाम चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.