ETV Bharat / state

राजाखेड़ा-मनियां सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए विधायक ने स्वीकृत किए 72 लाख रुपये

author img

By

Published : May 9, 2021, 12:42 PM IST

धौलपुर की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा ने मनियां-राजाखेड़ा सीएचसी पर एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एमएलए फंड से 72 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. विधायक रोहित बोहरा ने धौलपुर जिला कलेक्टर को मनियां और राजाखेड़ा सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए पत्र लिखा है.

विधायक ने स्वीकृत किए 72 लाख रुपये, Legislator approved 72 lakh rupees
विधायक ने स्वीकृत किए 72 लाख रुपये

राजाखेड़ा (धौलपुर). क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा ने मनियां-राजाखेड़ा सीएचसी पर एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एमएलए फंड से 72 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इसके लिए विधायक रोहित बोहरा ने धौलपुर जिला कलेक्टर को मनियां और राजाखेड़ा सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए पत्र लिखा है.

विधायक ने स्वीकृत किए 72 लाख रुपये, Legislator approved 72 lakh rupees
विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए लिखा पत्र

विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में किसी भी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो ऐसे में वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाई जाएं और आपातकालीन स्थितियों के लिए भी यहां पर पूर्ण प्रबंध हो सकें.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट

विधायक रोहित बोहरा के प्रयासों से एक प्राइवेट कंपनी भी धौलपुर रीको में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. वहीं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेशवासियों से कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील के बाद राजाखेड़ा नगर पालिका ने भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग दिया है. राजाखेड़ा नगर पालिका चैयरमेन वीरेंद्र सिंह जादौन और पार्षदों ने अपने मानदेय और भत्तों से 1 लाख रुपए की राशि का चेक राजस्थान सीएमआरएफ कोविड वेक्सीनेशन अकाउंट के लिए दिया है. इस राशि का उपयोग प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.