ETV Bharat / state

धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:39 PM IST

धौलपुर की बसेड़ी थाना अंतर्गत रविवार की देर रात एक नाबालिग के साथ कट्टे की नोक पर दो आरोपियों ने दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने लोकलाज के भय से आत्महत्या कर ली. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, दूसरा फरार है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

धौलपुर. जिले की बसेड़ी थाना इलाके में रविवार की रात 14 वर्षीय नाबालिक के साथ बीती रात दो युवकों द्वारा कट्टे की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं, आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने लोक लाज से आहत होकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि परिजनों ने भागते हुए एक आरोपी को भी दबोच लिया है, जिसे बसेड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने नामजद दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में मृतका नाबालिग के पिता ने बताया कि वह परिवार समेत बीती रात घर में सो रहा था. रात करीब 12 से 1 के बीच में उसकी पुत्री के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आवाज सुनकर जाग गए.

पढ़ें- धौलपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया कि जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो उसमें से पड़ोसी गांव का दो युवक हथियार समेत निकलते हुए दिखाई दिए. ये दोनों आरोपी परिजनों को देख भागने लगे. इस दौरान परिजनों ने एक आरोपी को दबोच लिया. वहीं, दूसरा आरोपी हरिकेश अंधेरा होने पर फरार हो गया.

पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि जब कमरे में देखा तो नाबालिग पुत्री काफी नाजुक स्थिति में पड़ी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने पकड़े गए आरोपी के हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इसके बाद पीड़ित ने लोकलाज के भय के कारण आत्महत्या कर लिया.

मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय बसेड़ी थाना को दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. इसके बाद नाबालिक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.