ETV Bharat / state

दलित नाबालिग बालिका का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में किया आगरा से दस्तयाब, आरोपी फरार

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:49 PM IST

धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके से एक दलित समाज की नाबालिग का दो युवकों ने अपहरण कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग को आगरा से 24 घंटे में दस्तयाब कर (Kidnapped minor rescued from Agra) लिया. दोनों आरोपी फरार हैं.

Kidnapped minor rescued from Agra, 2 kidnappers absconding
दलित नाबालिग बालिका का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में किया आगरा से दस्तयाब, आरोपी फरार

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके से दलित समाज की नाबालिग को दो युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में महिला थाना पुलिस ने नाबालिग को आगरा से दस्तयाब किया (Kidnapped minor rescued from Agra) है. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि बुधवार को कोतवाली थाना इलाके में दो युवक दलित समाज की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए थे. नाबालिग की मां ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया. नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से गुरुवार को दस्तयाब कर लिया.

पढ़ें: Kidnapping in Alwar : नाबालिका के अपहरण मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 24 अक्टूबर किया था नाबालिग का अपहरण

उन्होंने बताया कि मामला एससी-एसटी एक्ट का होने के कारण अनुसंधान सीओ सुरेश सांखला को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. नाबालिग बालिका के पुलिस द्वारा पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. बालिका का मेडिकल भी कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.