ETV Bharat / state

dholpur road accident: तेज रफ्तार ट्रक ने चचेरे भाइयों को लिया चपेट में, एक की मौत, दूसरा घायल

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:39 PM IST

धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को कुसेड़ा गांव के (speeding truck hit the bike rider brothers) पास एक ट्रक ने चचेरे भाइयों को चपेट में ले लिया. हादसे में एक भाई की मौके पर मौत हो गई. जबकि घायल हुए दूसरे भाई को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है.

dholpur road accident,  one died in road accident
तेज रफ्तार ट्रक ने चचेरे भाइयों को लिया चपेट में.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के कुसेड़ा गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने (speeding truck hit the bike rider brothers) बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक पटी गांव निवासी दो चचरे भाई दशरथ सिंह पुत्र जगदीश एवं मातादीन पुत्र रामनाथ एक बाइक पर सवार होकर मनिया कस्बे में घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहे थे. बाइक सवार दोनों भाई जैसे ही कुसेड़ा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. दुर्घटना में दशरथ सिंह की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौके पर मौत... दूसरा गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, उन्होंने दुर्घटना की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन घायल की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक दशरथ का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.