ETV Bharat / state

Dacoit threatened to Kill Bari MLA : पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक मलिंगा को दी गालियां और जान से मारने की धमकी...वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 4:56 PM IST

जेल से छूटने के बाद पूर्व दस्यु जगन गुर्जर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. पूर्व दस्यु ने बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते हुए धमकी भरा वीडियो वायरल किया है (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video).

Dacoit Jagan Gurjar Viral Video, Dholpur latest news
जगन गुर्जर का वायरल वीडियो

धौलपुर. जेल से छूटने के बाद पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के फिर से संकेत दे दिए हैं. पूर्व दस्यु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) है. वायरल वीडियो में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ गालियां देते हुए धमकियां दी गई हैं. 2 मिनट 35 सेकंड का वीडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (Jagan Gurjar threatened to Kill Girraj Malinga)

वीडियो में पूर्व दस्यु की ओर से विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है. जगन गुर्जर का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. वायरल वीडियो में पूर्व कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ टिप्पणी की. गालियां देते हुए कहा कि यह 2008 से नेता बन गया है. डकैत ने कहा कि मेरे पीछे पड़ा हुआ है और रासुका लगाना चाहता है. दस्यु ने चेतावनी दी कि 2023 का चुनाव मुझसे नहीं जीत सकता है. डकैत ने कहा 'अगर मैं चाहूं तो बाड़ी के बाजार को 24 घंटे बंद करा सकता हूं, चेतावनी देकर कहा अगर विधायक में दम है तो मुझे रोक कर बताएं'.

जगन गुर्जर का वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें. पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग भिखारियों के साथ की गाली-गलौच और मारपीट, Video Viral

वीडियो में तत्कालीन एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर भी अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया. वर्तमान एसपी शिवराज मीणा पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है. पूर्व डकैत गुर्जर ने पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की. पूर्व दस्यु ने चेतावनी दी कि विधायक मलिंगा के समाज के लोगों को खींच-खींच कर मारूंगा. अगर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा में दम है तो मुझे बंद करके बताए. पूरी वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल पूर्व दस्यु करता रहा. वीडियो जिलेभर में जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में रहा शुमार

जिला कारागार से छूटने के बाद पूर्व कुख्यात दस्यु डकैत जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के इरादे फिर से दिखा दिए हैं. गुर्जर के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक पूर्व के मामले चल रहे थे. हाल ही में पूर्व दस्यु जगन गुर्जर अपने सगे साले रवि गुर्जर पर फायरिंग कर फरार हुआ था. लेकिन धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है. पूर्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के महल को भी उड़ाने की धमकी दे चुका था.

Last Updated :Jan 22, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.