ETV Bharat / state

धौलपुर: सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक 162 वर्षों से लगातार निकल रहे मेला बारह भाई को लेकर बैठक आयोजित

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:15 PM IST

धौलपुर के बाड़ी कस्बे में सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बारह भाई मेले का आयोजन हर वर्ष होली दोज से अष्टमी तक किया जाता है. नगर का यह मेला काफी ऐतिहासिक है और ये तकरीबन 162 वर्षों से लगातार निकलता आ रहा है.

dhaulpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
162 वर्षों से लगातार निकल रहे मेला श्री बारह भाई को लेकर बैठक आयोजित

धौलपुर (बाड़ी). जिले के बाड़ी उपखंड में सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बारह भाई मेले का आयोजन हर वर्ष होली दोज से अष्टमी तक किया जाता है. नगर का यह मेला काफी ऐतिहासिक है और 162 वर्षों से लगातार निकलता आ रहा है. वहीं, करीब एक महीने पहले से मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है.

एतिहासिक मेले के आयोजन को लेकर मेला बारह भाई सेवा समिति बाड़ी की ओर से शहर के पुराना बाजार स्थित मेला कार्यालय पर रविवार की देर शाम एक बैठक क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों और वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों का बैठक मंचासीन अतिथियों के साथ साफा और माला पहनाकर सम्मान स्वागत किया गया.

बैठक मंच का संचालन पूर्व मेला अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने किया. बैठक को संबोधित कर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि-चाइनीज वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 को लेकर वैसे तो सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मेला अध्यक्ष विजय दीक्षित उर्फ टुंडा का कहना है कि इस बार कोरोना काल चल रहा है.

पढ़ें: अलीगढ़ में दोस्त की हत्या कर कोटा पहुंचा 17 वर्षीय लड़का, पुलिस ने दबोचा

ऐसे में मेला निकालने को लेकर जिला प्रशासन की अनुमति मिलना जरूरी है. यदि प्रशासन की अनुमति नहीं मिलती है तो मेले के स्वरूप को मेला रूप ना देते हुए एक स्थान विशेष पर आयोजित कर परंपराओं को निभाया जाएगा. बैठक में विधायक गिर्राज सिंह के अलावा शहर के गणमान्य लोग और मेला कमेटी से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.