ETV Bharat / state

Women Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:27 PM IST

etv bharat special conversation  vasundhara chauhan  dholpur latest news  कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का  धौलपुर न्यूज  Dholpur Police  Saipau Thana Area  rac jawan  धौलपुर में क्राइम  बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का की कोर्ट में पेशी  पेशी से लौट रहा था बदमाश
धौलपुर की बेटी वसुंधरा चौहान

8 मार्च को दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत एक आंदोलन से हुई थी. तकरीबन 113 साल पहले साल 1908 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस महिला दिवस पर हम आपको धौलपुर के एक ऐसी जांबाज बेटी से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी बहादुरी के आगे बदमाश नाकाम हो गए. कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के साथियों ने रोडवेज बस में उसको छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन इस जांबाज बेटी के आगे बदमाश पस्त हो गए.

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 123 पर पार्वती नदी पुल के पास बुधवार को पांच बदमाशों ने रोडवेज बस में चढ़कर कोर्ट से पेशी कर लौट रहे कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पुलिस की आंखों में मिर्ची फेंककर छुड़ाने का प्रयास किया था. बदमाशों ने बस में फायरिंग भी कर दी, जिससे सवारियों में दहशत फैल गई. बस में सादा वर्दी में सवार आरएसी जवान और एक जांबाज युवती के हौंसले के आगे बदमाश नाकाम रहे. जांबाज युवती वसुंधरा चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

वसुंधरा चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत की...

कोर्ट से पेशी कर लौट रहे कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पुलिस की आंखों में मिर्ची फेंककर छुड़ाने का प्रयास किया गया था. बदमाशों के इस प्रयास को धौलपुर के बेटी वसुंधरा चौहान ने नाकाम कर दिया था. वसुंधरा के अदम्य साहस को देख, आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने उनका सम्मान किया है. वसुंधरा के साहस के चर्चे धौलपुर में खूब हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Etv Bharat से खास बातचीत के दौरान वसुंधरा चौहान ने कहा, वह धौलपुर से भरतपुर के लिए रोडवेज बस में सवार हुई थीं. शुरुआत में वसुंधरा रोडवेज बस में सबसे पीछे बैठी थीं. लेकिन थोड़े समय बाद ही, वह बस चालक के ठीक पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गईं. उन्होंने बताया हाईवे स्थित जाखी गांव से पांच युवक रोडवेज बस में चढ़ गए. जब रोडवेज बस के कंडेक्टर ने किराया मांगा तो आगे सफर करने के बाद टिकट लेने को बोल दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः बदमाश को छुड़ाने का प्रयास, साथियों ने रोडवेज बस में चालानी गार्ड की आंखों में पहले फेंकी मिर्ची फिर की फायरिंग

लेकिन, जैसे ही रोडवेज बस सैपऊ से पहले पार्वती पुल पर पहुंची तो तीन बदमाशों ने चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. उसके बाद बदमाशों ने बस में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली वसुंधरा की कान के बगल से निकल गई. इसी दौरान रोडवेज बस में सादा वर्दी में सफर कर रहा आरएसी का जवान बदमाशों से उलझकर हथियार छीनने लगा. इसी दौरान एक बदमाश ने चालानी गार्ड की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की तो आरएसी के जवान ने पकड़ लिया. उसके बाद दो और बदमाश आरएसी के जवान पर हावी हो गए.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला, ससुराल पक्ष पर दहेज के लोभ में हत्या का आरोप

वसुंधरा ने बताया, उसके बाद उसका हौसला अंदर से बढ़ गया. ऐसे में तुरंत वसुंधरा ने दो बदमाशों को पीछे से पकड़कर बस की गैलरी में पटक दिया. इतना ही नहीं एक बदमाश से हथियार भी छीन लिया. उसके बाद बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने सोचा कि ये दो लोग खड़े हो गए तो अन्य सवारियां भी आगे आएंगी, जिससे बदमाश बस से कूदकर भागने लगे. लेकिन वसुंधरा का हौसला इतना बढ़ा की बस से कूदकर खेतों तक बदमाशों का मुकाबला किया. वसुंधरा के हौसले के सामने बदमाश पस्त हो गए और कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में नाकाम साबित रहे.

वसुंधरा चौहान ने कहा, उन्होंने एनसीसी से कैरियर की शुरुआत की है. उनके लिए सबसे बड़ी सफलता यही रही कि बदमाश कैदी को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने कहा, ताकत सिर्फ दिमाग से होती है, यदि दिमाग में ताकत है, तो हाथ पैर अपने आप ही चलते हैं. चौहान के अदम्य साहस पर आईजी भरतपुर रेंज में सम्मान किया गया है. धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने भी सम्मानित किया है.

Last Updated :Mar 6, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.