ETV Bharat / state

विद्युत निगम के अधिकारियों से मारपीट मामलाः सीआईडी सीबी पहुंची धौलपुर, 5 लोगों से की पूछताछ

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 6:47 PM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी में विद्युत निगम कार्यालय में एईएन व जेईएन से मारपीट के मामले (Electricity Corporation officials assault Case) में जांच के लिए सीआईडी सीबी की टीम पहुंची है. इस मामले में राउंडअप किए गए 5 लोगों से सीआईडी सीबी ने पूछताछ की.

Electricity Corporation officials assault Case
सीआईडी सीबी पहुंची धौलपुर

धौलपुर. बीते दिनों बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विद्युत निगम कार्यालय में एईएन और जेईएन से मारपीट के मामले (Electricity Corporation officials assault Case) में सीआईडी सीबी की टीम धौलपुर जांच करने पहुंची है. बीती रात को मारपीट के मामले में राउंडअप किए गए 5 लोगों से टीम ने शुक्रवार को पूछताछ की. जयपुर से आई सीआईडी सीबी की 7 सदस्यों की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ के निर्देशन में राउंडअप किए गए लोगों से पूछताछ की. सीआईडी सीबी की टीम ने मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है.

गुरुवार को आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा के नेतृत्व में बाड़ी पुलिस ने 5 लोगों को राउंडअप किया था. जिनमें बाड़ी एईएन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद वार्ड नंबर 2 का पार्षद प्रतिनिधि समीर खान शामिल है. पुलिस सूत्रों का के मुताबिक सीआईडी सीबी की टीम मारपीट के पांचों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद देर शाम को उनकी गिरफ्तारी कर सकती है. पूरे मामले में सीआईडी सीबी की टीम विधायक की भूमिका को लेकर भी जांच करेगी.

पढ़ें. AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

28 मार्च को बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय पर ड्यूटी पर तैनात एईएन हर्षधापति और जेईएन नितिन गुलाटी से बेरहमी से मारपीट की गई थी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एईएन ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समीर खान पर क्रिकेट की बैट से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में घटना के बाद बाड़ी कोतवाल, बाड़ी सीओ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एसपी का तबादला कर दिया गया. मामले में विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान लेकर वापस जयपुर लौट गए. इसके बाद मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है.

विद्युत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: बिजली कर्मचारी से मारपीट के मामले में विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों ने लामबंद होकर जयपुर विद्युत निगम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए विद्युत के अधिकारियों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद सरकार से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.