ETV Bharat / state

धौलपुरः सैंपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों चुनाव 3 अक्टूबर को, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:14 PM IST

धौलपुर के सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. जिससे प्रत्याशियों ने पंचायतों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.

dholpur news, dholpur hindi news
17 ग्राम पंचायतों पर 3 अक्टूबर 2020 को होगा चुनाव

धौलपुर. जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. जिससे प्रत्याशियों ने पंचायतों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. नामांकन वापसी के बाद सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के 135 दावेदार रहे, वहीं वार्ड पंच के 75 दावेदार मैदान में है. बाड़ी पंचायत समिति 35 ग्राम पंचायतों में 34 के नामांकन पूर्व में हो चुके है. 1 ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. शेष 34 ग्राम पंचायत का चुनाव 28 सितंबर 2020 को कराया जाएगा.

17 ग्राम पंचायतों पर 3 अक्टूबर 2020 को होगा चुनाव

सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. सरपंच और वार्ड पंच के प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद 17 ग्राम पंचायत में 135 प्रत्याशी सरपंच पद के दावेदार रहे हैं. वहीं वार्ड पंच के 75 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन विभाग ने सरपंच औऱ वार्ड पंच के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. जिससे सरपंच एवं वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है.

पढ़ेंः भरतपुरः सरपंच प्रत्याशियों द्वारा उड़ाई जा रही हैं नियमों की धज्जियां, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

जिले की बाड़ी और सैपऊ पंचायत समिति के चुनाव शेष रह गए थे. जिन्हें 28 सितंबर और 3 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन विभाग ने पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी.

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को खड़े करने के लिए गोले बनाए जाएंगे. जिससे सामाजिक दूरी स्थापित की जा सके. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क पहनकर वोट डालने के लिए पाबंद किया गया है. स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी मतदान केंद्रों पर रहेगी. उसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा चुका है. पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.