ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : डंपर ने टेंपो को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में एक महिला की मौत, 4 जख्मी

author img

By

Published : May 22, 2023, 6:18 PM IST

धौलपुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार को एक टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार जख्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया (Dumper collided with tempo in Dholpur) गया है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur

धौलपुर. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद घटनास्थल उमड़े लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि टेंपो सवार सभी महिलाएं यूपी के आगरा से धौलपुर सिटी में एक गमी में शामिल होने के लिए आई थीं.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि सोमवार दोपहर के दौरान आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास मुरैना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं की शिनाख्त मीना (32) पत्नी दाताराम, कलावती (48) पत्नी गंभीर सिंह, विशन देवी (36) पत्नी नंदकिशोर और बेबी (27)पत्नी भूरी सिंह के रूप में हुई है. वहीं, मृतका की शिनाख्त जानकी देवी (48) पत्नी बारे लाल के रूप में की गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की लाश को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, डंपर चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल डंपर को जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Kota: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 लोग घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

गमी में शामिल होने आई थीं महिलाएं - घायल महिलाओं ने बताया कि वो मूल रूप से यूपी के आगरा जिले के पिनाहट कस्बे की रहने वाली हैं, जो धौलपुर शहर की महात्मा नंद की बगीची के पास किसी गमी में शामिल होने के लिए यहां आई थी. गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी टेंपो से वापस लौट रही थी. तभी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे की शिकार हो गई. वहीं, बताया गया कि घायलों में दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.