ETV Bharat / state

धौलपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, आमजन को चिकित्सीय सुविधाएं बेहतर देने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:40 PM IST

धौलपुर में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी सक्रिय रहकर काम करने के निर्देश दिए गए.

Dhaulpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
धौलपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

धौलपुर. जिले में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें. उन्होने कहा कि पंजीकरण के समय गर्भवती महिलाओं के ममता कार्ड पूर्ण करें.

Dhaulpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
धौलपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने के लिए एएनसी पंजीकरण के समय ही जानकारी देने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने सरकारी चिकित्सालयों में उपचार और जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने की सलाह देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच करवाना और निःशुल्क दावाईया देकर उपचार करवाना प्रत्येक चिकित्सक का दायित्व है. सीएचसी, पीएचसी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने-अपने चिकित्सालयों में निःशुल्क जांच और दवाईयों की पूर्ण व्यवस्था रखें. ताकि आमजन को लाभान्वित कराए जाए.

उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्रा में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों और महिलाओं को समय पर लाभान्वित करवाने का दायित्व संबंधित चिकित्सा अधिकारी का होगा. इसके अलावा संबंधित सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से समय पर कार्य करवाना चिकित्सा प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए. ताकि आमजन को योजना का पूर्ण लाभ मिल सके.

पढ़ें: जयपुर बम ब्लास्ट मामला: आरोपी शाहबाज हुसैन को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत

इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का भी रिव्यू करते हुए कहा कि पंजीकृत कर्मियों का टीकाकरण शत-प्रतशित सुनश्चिति करें. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें. बैठक में अगले चरण के कोविड टीकाकरण को लेकर सभी बीसीएमओ संबंधित उपखंड अधिकारी के साथ समन्वय से ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.