ETV Bharat / state

धौलपुर : बेइज्जती का बदला लेने के लिए 12 साल के मासूम को मारी गोली

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:49 PM IST

धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक 12 साल के मासूम पर गोली दाग दी गई. वारदात को अंजाम दे आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

firing in nadanpur dholpur, नादनपुर में फायरिंग

धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके के नादनपुर गांव में एक युवक ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने की नियत से दुकान पर बैठे 12 वर्षीय बालक को अवैध पिस्टल से गोली मार दी. गोली लगने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को अंजाम दे आरोपी युवक अपनी बाइक से फरार हो गया.

दुकान पर बैठे 12 बर्षीय बालक को पिस्टल से मारी गोली

दिनदहाड़े कस्बे के बाजार में हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही नादनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को परिजनों की मदद से उपचार के लिए बसेड़ी के राजकीय अस्पताल पर भर्ती कराया. बालक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर 'माइम आर्ट' के जरिये समझिए 'निराशा के पल'...जिंदगी से कभी हार मत मानिए

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा है. बताया जा रहा है घायल बालक की मां ने आरोपी युवक भूरा को सोमवार की शाम को फटकार लगाई थी. इससे उसने खुद की बेइज्जती समझ लिया और बदला लेने के लिए मंगलवार के दिन पीड़ित की दुकान पर पहुंच गया. आरोपी युवक भूरा ने दिनदहाड़े दुकान पर बैठे 12 वर्षीय बालक को अवैध पिस्टल से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

सहायक उप निरीक्षक छिद्दा सिंह ने बताया कि घायल बालक बंटी पुत्र पवन अपनी दुकान के सामने बैठा हुआ था. तभी कंचनपुर निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय युवक भूरा पुत्र बाबूलाल ने अवैध देशी पिस्टल से 12 वर्षीय बालक पर गोली चला दी. गोली लगने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः गणेश विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत...गांव में छाया मातम

घायल बालक को पुलिस ने परिजनों की मदद से बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है. वही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:बेइज्जती का बदला लेने की नियत से एक युवक ने 12 वर्षीय मासूम को मारी गोली। गोली लगने से घायल हुए मासूम को गंभीर हालत में हायर सेंटर किया रैफर।

धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाके के नादनपुर गांव में एक युवक ने अपनी बेइज्जती का बाला लेने की नियत से दुकान पर बैठे 12 वर्षीय बालक को अवैध पिस्टल से गोली मार दी.गोली लगने से बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक से फरार हो गया.दिनदहाड़े कस्बे के बाजार में हुई गोलीबारी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालक को पुलिस ने परिजनों की मदद से उपचार के लिए बसेड़ी के राजकीय अस्पताल पर भर्ती कराया गया है.जहां पर चिकित्सकों ने घायल बालक की गम्भीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।

   


Body:जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसके चलते घायल बालक की मां ने आरोपी युवक भूरा को सोमवार की शाम को फटकार लगाई थी। अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी युवक भूरा ने आज दिनदहाड़े अपनी दुकान पर बैठे 12 वर्षीय बालक को अवैध पिस्टल से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
सहायक उप निरीक्षक छिद्दा सिंह ने बताया कि घायल बालक बंटी पुत्र पवन अपनी दुकान के सामने बैठा हुआ था.तभी कंचनपुर निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय युवक भूरा पुत्र बाबूलाल ने अवैध देशी पिस्टल से 12 वर्षीय बालक पर गोली चला दी। गोली लगने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।


Conclusion:घायल बालक को पुलिस ने परिजनों की मदद से बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। वही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
Byte:- छिद्दा सिंह,एएसआई
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.