ETV Bharat / state

धौलपुर: कोलारी गांव में छज्जा टूटने से 10 से अधिक महिला और बच्चे घायल, 3 बच्चों की हालत नाजुक

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 7:31 PM IST

धौलपुर में गुरुवार को महिला और बच्चों से भरा छज्जा ढह गया. हादसे में कई बच्चे और महिलाएं घायल हो गए. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुसिल को दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.

dholpur accident news,अस्पताल ट्रॉमा वार्ड भर्ती

धौलपुर. जिले के कौलारी गांव में गुरुवार को महिला और बच्चों के भार से छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में कई बच्चे और महिलाएं घायल हो गई. वहीं घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही कौलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां तीन बच्चों के गंभीर चोट बताई जा रही है.

धौलपुर में दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक कौलारी गांव की राजपूत बस्ती में किसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसका शव जयपुर से लाया गया था. मृतक के घर भीड़ जमा हो रही थी. इसी दौरान कुछ महिलाएं और बच्चे गमी की हलचल देखने छत से चढ़कर मकान के छज्जे पर पहुंच गए. छज्जे पर जैसे ही महिला और बच्चों की संख्या अधिक हुई तो छज्जा भरभराकर नीचे जमीन पर गिर गया.

पढ़ें- सीकरः निजी बस और क्रूजर गाड़ी में टक्कर के दौरान 8 की मौत 24 हुए थे घायल, पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया गया सुपुर्द

जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद घायल 5 वर्षीय कृष्णा, 6 वर्षीय दीपिका, 16 वर्षीय मनीषा, 45 वर्षीय रामफूली को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. इसके अलावा अन्य घायलों का उपचार बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय पर किया जा रहा है. घायलों में तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Intro:धौलपुर जिले के कौलारी गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब मोहल्ले में हुई गमी का नाराज छत से चढ़कर छज्जे पर खड़ा होकर देख रहे महिला और बच्चों के भार से छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। दर्दनाक हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं घायल हो गई। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गए। हादसे की सूचना पाकर कौलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ तीन बच्चों के गंभीर चोट बताई जा रही है। 





Body:जानकारी के मुताबिक कौलारी गांव की राजपूत बस्ती में किसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसका शव जयपुर से लाया गया था। मृतक के घर भीड़ जमा हो रही थी। इसी दौरान कुछ महिलाएं और बच्चे गमी की हलचल देखने छत से चढ़कर मकान के छज्जे पर पहुंच गए। छज्जे पर जैसे ही महिला और बच्चों की संख्या अधिक हुई तो छज्जा भरभराकर नीचे जमीन पर गिर गया। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद घायल 5 बर्षीय कृष्णा पुत्री सत्येंद्र 6 बर्षीय दीपिका पुत्री शिवराम 16 बर्षीय मनीषा पुत्री शिवराम 45 बर्षीय रामफूली पत्नी रामस्वरूप को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है। इसके अलावा अन्य घायलों का उपचार बसई नबाब राजकीय चिकित्सालय पर किया जा रहा है।


Conclusion:घायलों में तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर कौलारी थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। 
Byte:- संजय कुमार ,घटना चश्मदीद
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
सर खबर के साथ पीटीसी भी संलग्न है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.