ETV Bharat / state

women dead body found in Dholpur: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मृतका के भाई ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 20, 2022, 11:58 PM IST

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (women dead body found in Dholpur) गई. मृतका के भाई ने ससुराली पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Rajasthan hindi news,  Dholpur latest news
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत.

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिकरौदा के कामरे की ठार में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ (women dead body found in Dholpur) मिला. घटना के बाद मौके पर पहुंची राजाखेड़ा पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के भाई ने ससुराली जनों पर उसकी बहन की हत्या करने का बाद उसके शव को लटकाने का आरोप लगाया है.
पढे़ें. Ajmer Suicide Case : RPSC में सहायक सचिव ने घर पर लगाई फांसी...

मृतका के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह राजाखेड़ा के गांव कामरे की ठार में रचना पत्नी राम खिलाड़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें कि मृतका का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. मामले की सूचना मिलते ही राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में (women dead body found in Dholpur) रखवाया. इस घटना को लेकर मृतका के भाई सुदामा निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश ने आगरा में अपनी बहन के ससुराली जनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.