ETV Bharat / state

Dholpur Crime : जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, हत्या का मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 11:18 PM IST

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित जंगल से एक अधेड़ का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के बेटे ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

murder case registered against sarpanch pratinidhi
murder case registered against sarpanch pratinidhi

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी गांव के जंगल से एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही सरमथुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. मृतक के बेटे रवि भास्कर ने बताया कि उसके पिता बरखंडी (65) पुत्र रामरतन निवासी विश्नोदा करीब 20 सालों से सरपंच प्रतिनिधि संजू जादौन के यहां मजदूरी करते थे. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 5 अगस्त को उसके पिता सरपंच प्रतिनिधि के घर गए थे, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटे. इस बीच तलाश करने के क्रम में झिरी गांव के जंगल से बरखंडी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ.

मृतक के बेटे ने बताया कि 5 अगस्त को उसके पिता के गायब होने के बाद जब सरपंच प्रतिनिधि से उनके बारे में पूछा गया तो उसने गोलमोल जवाब दिया. साथ ही मृतक के किसी बाइक सवार के साथ जाने की जानकारी दी थी. उसके बाद मंगलवार रात को उसके पिता का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें - Alwar Crime : बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

मृतक के बेटे की शिकायत पर सरमथुरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उक्त मामले में थानाप्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पूरे मामले में परिजनों की मांग के बाद धौलपुर अस्पताल में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपी सरपंच प्रतिनिधि ने कही ये बात - झिरी गांव के सरपंच प्रतिनिधि संजू सिंह जादौन ने बताया कि मृतक बरखेडी करीब 20 सालों से उनके यहां मजदूरी कर रहा था. वो स्वभाव से ईमानदार और भोला था, लेकिन बच्चों को गलत संगत में देख वो काफी दुखी रहा करता था. इससे आजिज आकर बरखंडी ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Aug 9, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.