ETV Bharat / state

डकैत केशव गुर्जर का भाई और साथी गिरफ्तार, 2 बंदूक और कारतूस बरामद

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:02 AM IST

धौलपुर पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर के बाद उसके भाई नरेश गुर्जर और बंटी पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों से पास से हथियार और 155 जिंदा कारतूस बरामद किए है. ये दोनों 5-5 हजार के इनामी बदमाश हैं.

Bunty Pandit arrested in Dholpur
कुख्यात डकैत केशव गुर्जर के फरार साथी गिरफ्तार

डकैत केशव गुर्जर का भाई और साथी गिरफ्तार

धौलपुर. पुलिस ने मंगलवार को डकैत केशव गुर्जर के भाई नरेश गुर्जर और बंटी पंडित को धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुंडपुरा के जंगलों से दबोच है. दोनों डकैतों के पास से पुलिस ने दो हथियारों के साथ 155 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है. बता दें कि सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में डकैत केशव गुर्जर पकड़ा गया था और उसका भाई फरार हो गया था.

मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए थे दोनों: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर और पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर को दबोच लिया था, लेकिन सहयोगी बदमाश उसका सगा भाई नरेश गुर्जर और बंटी पंडित घने जंगल में फरार हो गए थे. पुलिस की स्पेशल टीम दोनों बदमाशों का लगातार पीछा कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के मुंडपुरा के जंगलों से दबोच लिया है.

पढ़ें: 1.25 लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर मुठभेड़ के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली

एसपी ने बताया डकैत नरेश गुर्जर के पास से एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक गन के साथ 55 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डकैत बंटी पंडित के पास से 306 बोर का पचफेरा के साथ 100 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया बंटी पंडित के खिलाफ एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, नरेश गुर्जर के खिलाफ भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. दोनों बदमाशों पर जिला पुलिस की तरफ से 5-5 हजार का इनाम घोषित है. एसपी ने बताया मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश सक्रिय रहे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों डकैतों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग

बता दें कि सवा लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच धौलपुर में 30 जनवरी को मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस की फायरिंग में केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया था. इस मुठभेड़ में डकैत नरेश गुर्जर और उसका साथी बंटी पंडित शामिल थे. दोनों पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए थे. वहीं, डकैत केशव गुर्जर तीन राज्यों की पुलिस का वांटेड है. वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था.

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.