ETV Bharat / state

मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना, कहा- इस बार 30 हजार वोट से हराकर भेजूंगा

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 12:02 AM IST

Girraj Singh Malinga targeted BJP leader,  Girraj Singh Malinga made serious allegations
मलिंगा ने इशारों में जसवंत गुर्जर पर साधा निशाना.

धौलपुर जिले से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga targeted BJP leader) और भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. हाल में जसवंत गुर्जर ने गिर्राज सिंह मलिंगा पर निशाना साधा था. इसके बाद शनिवार को मलिंगा ने पलटवार किया है.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के बाईपास भूमि पूजन के दौरान विधायक (Claimed to defeat Jaswant Gurjar) गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर पर जुबानी हमला बोला है. बिना नाम लिए हुए उन्होंने आगामी चुनाव 30,000 वोट से हराते हुए राजनीतिक दुकान बंद करने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास की दृष्टि से बेमिसाल काम हुए हैं. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा के साथ जितनी भी बुनियादी समस्याएं थी, राज्य सरकार ने जिम्मेदारी के साथ धरातल पर कामों को किया है. उन्होंने बिना नाम लिए जसवंत गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को विकास के काम दिखाई नहीं दे रहे हैं. चुनाव आते ही बीजेपी के नेता सक्रिय हो जाते हैं. पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर का बिना नाम लिए कहा कि वह चुनाव से बहुत पीछे हैं. सबसे पहले तो टिकट मिलना मुश्किल है. बीजेपी में टिकट मांगने वाले 1 दर्जन से अधिक नेता हैं.

पढ़ेंः Girraj Malinga replied: विधायक मलिंगा ने पूर्व विधायक जसवंत सिंह को दिया जवाब, कहा- वे दूध के धुले नहीं, उन पर 19 मामले दर्ज हैं

उन्होंने कहा चुनाव में बीजेपी के नेता उनसे दो किलोमीटर पीछे हैं. उन्होंने कहा रावण राज का बीजेपी के नेता आरोप लगाते हैं. मलिंगा ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर दलाली करने से समय नहीं मिलता है. उन्होंने कहा पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर हर एमएलए को क्षेत्र का मुख्यमंत्री बताते हैं. लेकिन अगर ऐसा बोलते हैं, तो सही है, क्योंकि इससे क्षेत्र में विकास होता है. उन्होंने कहा विरोधियों की दुकान में कोई सामान नहीं है. उन्होंने कहा पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने हार का ठेका ले रखा है. 4 बार चुनाव हार चुके हैं, आगामी चुनाव में 30,000 वोटों से हराकर भेजूंगा. उन्होंने कहा जमीन खिसक चुकी है. क्षेत्र में विकास कराया नहीं है. बीजेपी की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन इस यात्रा के लिए कोई आदमी नहीं मिल रहा है. बता दें कि जसवंत सिंह गुर्जर ने हाल में जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर जुबानी हमला बोलते हुए शासन में भ्रष्टाचार के साथ गुंडागर्दी के गंभीर आरोप लगाए थे.

कॉलेज की छात्राओं ने एमए क्लास की रखी मांगः कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्र एवं छात्राओं का हुजूम पहुंच गया. छात्र छात्राओं ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में सिर्फ बीए तक की क्लास संचालित हैं. एमए की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय या भरतपुर जाना पड़ता है. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी. विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार से वार्ता कर एमए की क्लास शीघ्र शुरू कराई जाएंगी.

Last Updated :Dec 25, 2022, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.