धौलपुर: 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर होकर लौटे...पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

author img

By

Published : May 30, 2020, 6:10 PM IST

rajasthan news, धौलपुर की खबर

धौलपुर में शनिवार को चिकित्सा विभाग ने 7 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया. इस दौरान कांग्रेसी नेता डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. डॉ. कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज किया ये उसका ही नतीजा है.

धौलपुर. जिले में 7 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. कांग्रेसी नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा ने पुष्प वर्षा कर कोरोना से जंग जीतकर बाहर निकले मरीजों का स्वागत किया. जिले में टोटल 51 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें से अधिकांश को चिकित्सा विभाग रिकवर कर घर भेज चुका है. जिला अस्पताल और बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में 7 कोविड-19 पॉजिटिव का उपचार किया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने रिकवर हुए मरीजों का किया स्वागत

जिले में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हुआ था. प्रवासी मजदूरों के कारण धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ गया था, लेकिन जितनी तेजी से जिले में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी थी. उसके मुताबिक चिकित्सा विभाग के भी काम सराहनीय रहे. चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत की वजह से पॉजिटिव केसों को उपचार देकर नेगेटिव किया गया. जिले में टोटल 51 कोविड-19 केस मिले थे. जिनमें से चिकित्सा विभाग 44 को रिकवर कर घर भेज चुका है. शनिवार को डिस्चार्ज किए गए 7 कोरोना रोगी भी शामिल हैं.

कोरोना रोगियों को जब डिस्चार्ज किया गया था, उस समय कांग्रेसी नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा ने चिकित्सा कर्मियों के साथ पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया. डॉ. कुशवाहा ने कहा कि जिले के चिकित्सा विभाग ने इस लड़ाई को लड़ने के लिए एड़ी से चोटी तक का पसीना बहाया है. जान जोखिम में डालकर चिकित्सा कर्मियों ने इस लड़ाई से जंग लड़ी है. जिसका नतीजा रहा चिकित्सा विभाग की मेहनत के कारण सभी पेशेंट को रिकवर किया गया.

पढ़ें- धौलपुरः 15,000 का इनामी बदमाश बीपी सिंह गिरफ्तार

बहरहाल, जिले में टोटल कोरोना केस ट्रैवल हिस्ट्री के निकले थे. जिनमें से लगभग सभी का उपचार किया जा चुका है. 7 नए केसों का जिला अस्पताल और बाड़ी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.