ETV Bharat / state

Dholpur Youth Suicide Case : धौलपुर के युवक ने दिल्ली में की खुदकुशी, जानें क्या है पूरा मामला....

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:11 PM IST

राजस्थान के एक युवक की दिल्ली में मौत का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय युवक ने दिल्ली में प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Dholpur Youth Suicide Case) कर ली. पुलिस अभी इस मामले में जांच की बात कह रही है.

Dholpur Youth Commits Suicide in Delhi
धौलपुर के युवक ने दिल्ली में की खुदकुशी

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के टेहरी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक ने दिल्ली में प्रेम-प्रसंग के चलते (Suicide in Love Affair) फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन डेड बॉडी को लेकर गांव पहुंच गए. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए शव को जिला अस्पताल रखवा दिया गया, लेकिन घटना बाहरी होने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया. पुलिस के बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को परिजनों के सुपुर्द किया है.

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सतेंद्र पुत्र मुकेश कुशवाहा किसी युवती से प्यार करता था. फरवरी 2022 से युवक युवती को साथ लेकर दिल्ली में रह रहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व युवती युवक को छोड़कर अपने घर चली जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के परिजन उसकी शादी (Rajasthan Youth Died in New Delhi) अन्य युवक से कराना चाहते थे. इसी को लेकर युवक ने गुरुवार को दिल्ली में अपने आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

किसने क्या कहा, सुनिए...

परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. डेड बॉडी को परिजन साथ लेकर गांव पहुंच गए. कानूनी कार्रवाई के लिए डेड बॉडी को परिजनों ने जिला अस्पताल में रखवाया. लेकिन घटना दिल्ली की होने पर स्थानीय पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का क्षेत्र दिल्ली पुलिस होने पर पल्ला झाड़ लिया. पुलिस और परिजनों में कानूनी कार्रवाई को लेकर बहस देखी गई. पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में जांच की बात कह रही है.

पढ़ें : बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, वीडियो कॉल पर लिए फोटो...एडिट कर मांगे 50 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.