कार खरीदने के लिए बुलाया, फिर मारपीट कर गाड़ी लेकर भागे बदमाश...पुलिस ने नाकाबंदी की तो जंगल में छोड़कर भागे

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:26 PM IST

car looted in dholpur

धौलपुर में एक व्यक्ति से फोन पर कार खरीदने की डील कर बदमाशों ने उसे हाईवे पर बुलाया. फिर उसके साथ मारपीट कर आरोपी कार लेकर फरार हो गए. पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी बीच रास्ते कार छोड़कर भाग निकले.

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के बाड़ी सड़क मार्ग पर बाबू महाराज के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने भरतपुर के व्यक्ति को कार खरीदने के नाम पर गुरुवार को लूट लिया. दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत फैल गई. बदमाश व्यक्ति से मारपीट कर उसकी कार लेकर फरार हो गए. घटना पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई तो पकड़े जाने के डर से बदमाश गाड़ी को बैनपुरा के जंगलों में छोड़कर फरार हो गए.

पीड़ित कार मालिक रवि निवासी भरतपुर ने बताया कि कुछ लोगों से उसकी गाड़ी खरीदने को लेक डील हुई थी. बदमाशों ने फोन कर उसे गाड़ी के साथ कंचनपुर इलाके में बुला लिया. पीड़ित ने बताया कि एनएच-123 पर रजोरा टोल पर पहुंच जाने के बाद उसने मना भी किया था, लेकिन बदमाशों ने झांसे में लेकर बाड़ी मार्ग स्थित बाबू महाराज के पास बुला लिया. दो लोगों से गाड़ी को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी दौरान दो बाइकों पर अन्य युवक भी पहुंच गए. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी मालिक रवि के साथ मारपीट की और गाड़ी लूट कर फरार हो गए.

धौलपुर में कार लूट

पढ़ें. Firing in Bhiwadi: लूट के इरादे से बदमाशों ने बैंक के बाहर की कई राउंड फायरिंग, एक को पुलिस ने दबोचा

यह देख घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वारदात की खबर पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार सिंह एवं कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने इलाके में नाकाबंदी कराई. ग्रामीणों की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इसपर बदमाश बैनपुरा गांव के जंगलों में गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दिनदहाड़े घटना से इलाके के लोगों में दहशत देखी जा रही है. सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. गाड़ी को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से बरामद कर लिया है. उधर, पीड़ित गाड़ी मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कंचनपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.