ETV Bharat / state

धौलपुरः ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 40 यात्री

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 5:22 PM IST

धौलपुर में उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई कर आने जाने वाली से ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन से 40 बेटिकट यात्री पकड़े हैं. रेलवे की कार्रवाई से बिना टिकिट यात्रियों में हड़कंप गया है.

धौलपुर न्यूज, Dholpur News

धौलपुर. उत्तर मध्य रेलवे के जिले के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली सुपरफास्ट ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन में कार्रवाई करते हुए 40 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा है.आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने स्टेशन पर रुकने वाली ज्यादातर ट्रैनों की चैकिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेलवे की इस कार्रवाई से बिना टिकिट यात्रियों में हड़कंप मच गया.

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने की संयुक्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें. जैसलमेर में कांगो फीवर को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट

आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आने जाने वाली ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन की सघन जांच कर 40 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा है. रेलवे स्टेशन पर अचानक की गई कार्रवाई से बिना टिकट करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेरः केंद्रीय सयुंक्त सचिव सुधांष पंत ने किया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

रेलवे प्रबंधन ने स्टेशन के मुख्य गेटों पर पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए हैं. जिससे सभी यात्रियों की तलाशी ली गई. जिन यात्रियों पर रेलवे का टिकट नहीं पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया कि आगरा मंडल की सीटीआई टीम के सहयोग से बिना टिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

Intro:उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ की कार्रवाई। आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई कर आने जाने वाली से ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन से 40 बेटिकट यात्री पकड़े। रेलवे की कार्रवाई से बिना टिकिट यात्रियों में मचा हड़कंप।
उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली सुपरफास्ट ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन में कार्रवाई करते हुए 40 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा हैं.


Body:आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने स्टेशन पर रुकने वाली ज्यादातर ट्रैनों की चैकिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया हैं.रेलवे की इस कार्रवाई से बिना टिकिट यात्रियों में हड़कंप मच गया.आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ की टीम और आगरा मंडल के सीटीआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आने जाने वाली ट्रैनों और नैरोगेज ट्रैन की सघन जांच कर 40 यात्रियों को बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा हैं . रेलवे स्टेशन पर अचानक की गई कार्रवाई से बिना टिकट करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. रेलवे प्रबंधन ने स्टेशन के मुख्य गेटों पर पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए. जिससे सभी यात्रियों की तलाशी ली गई. जिन यात्रियों पर रेलवे का टिकट नहीं पाया गया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.


Conclusion:आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया कि आगरा मंडल की सीटीआई टीम के सहयोग से बिना टिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
Byte:-विनोद कुमार,आरपीएफ चौकी प्रभारी 
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.