ETV Bharat / state

जलभराव एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 6:11 PM IST

धौलपुर में जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं. इसे लेकर भाजपा ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

BJP protested in Dholpur
भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

धौलपुर. भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारी एवं नेताओं ने सोमवार को लामबंद होकर शहर में जलभराव एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय में फर्श पर बैठकर ही जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया.

जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि बरसात ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. धौलपुर शहर की एक दर्जन से अधिक कालोनियां जलभराव की चपेट में आ चुकी है. छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने से बरसाती पानी बाड़ी एवं सैपऊ मार्ग पर पहुंच रहा है. जिस वजह से 132 केवीए, जगदीश टॉकीज का एरिया, आनंद नगर, अयोध्या कुंज, दारा सिंह नगर, हुंडवाल नगर समेत एक दर्जन से अधिक कालोनियां जलभराव की चपेट में आ चुकी हैं. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की लापरवाही के चलते नर्सरी में पौधरोपण के लिए रखे करीब 3 लाख पौधे बरसाती पानी से गल कर बर्बाद हो चुके हैं.

पढ़ें: Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा सत्ता पार्टी के नेता एवं जिला प्रशासन लाचार बने हुए हैं. बाड़ी एवं राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए जाम लगाया था. लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है. सोमवार को भाजपायों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया है. उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र दिया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रशासन और नगर परिषद में शहरवासियों को समस्या से निजात नहीं दिलाई, तो कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.