ETV Bharat / state

धौलपुरः 'ऑपरेशन आवाज' के बारे में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:24 PM IST

धौलपुर में महिला अत्याचार व दुष्कर्म के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. जो 12 नवंबर 2020 तक चलेगा. इसको लेकर बाड़ी उपखंड में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया.

operation awaaz,  operation awaaz in dholpur
'ऑपरेशन आवाज' के बारे में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

धौलपुर. जिले भर में महिला अत्याचार व दुष्कर्म के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान ऑपरेशन आवाज चलाया जा रहा है. जो 12 नवंबर 2020 तक चलेगा. इसको लेकर बाड़ी उपखंड में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया.

बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कहा कि यह अभियान बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान, युवाओं में नारी सम्मान के महत्व को समझाने, लैंगिक समानता एवं महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए शुरू किया गया है.

पढ़ें: कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा

कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने कहा कि महिला अत्याचार व दुष्कर्म के प्रकरणों में लोगों को समझाइश करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी. प्रदेशभर में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न व दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस 'ऑपरेशन आवाज' के तहत विशेष अभियान शुरू किया है.

अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर सिविल राइट्स एंड एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग जयपुर की ओर से सभी जिलों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने एवं युवाओं व बालकों में महिला सुरक्षा का भाव जागृत करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.