ETV Bharat / state

धौलपुर में आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, पांच लोग घायल

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 5:08 PM IST

धौलपुर स्थित आदर्श नगर गांव में रविवार को अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई के लिए गए आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें आबकारी निरीक्षक सहित 5 कर्मी घायल हो गए है.

धौलपुर में आबकारी विभाग, आबकारी विभाग पर हमला,  Excise Department in Dholpur, Dholpur news,  rajasthan news, धौलपुर का आदर्श नगर,  सदर थाना पुलिस
आबकारी विभाग की टीम पर हमला

धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में स्थित आदर्श नगर गांव में रविवार को अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई के लिए गए आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने लामबंद होकर लाठी-डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. शराब माफियाओं द्वारा किए गए हमले में आबकारी निरीक्षक सहित 5 कर्मी घायल हो गए.

आबकारी विभाग टीम पर शराब माफिया ने किया हमला

बता दें कि आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर आरोपी शराब माफिया मौके से फरार हो गए. साथ ही इस घटना से पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं घायलों में दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आबकारी विभाग के सहायक अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव आदर्श नगर में हथकढ़ शराब बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी. मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक तपेश जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए आदर्श नगर भेजा गया. राणा ने बताया आदर्श नगर गांव में बीते दिनों की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब नष्ट करने के बाद एक बार फिर से विभाग को उसी गांव में नए सिरे से शराब बनाने की सूचना मिली थी.

पढ़ेंः Coron Effect : लंबी लड़ाई के लिए प्रशासन ने कसी कमर, लिए कई अहम फैसले

जिस सूचना पर रविवार को आबकारी विभाग की टीम भेजी गई. विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जैसे ही कार्रवाई को शुरू करने का प्रयास किया तो पहले से ही घात लगाकर बैठे करीब एक दर्जन शराब माफियाओं ने आबकारी दल को घेर कर लाठी-डंडों और पथराव कर हमला कर दिया. पथराव के साथ माफियाओं ने दल के सदस्यों पर लाठियां भांजी. जिस हमले में आबकारी निरीक्षक सहित दल के 5 लोग घायल हो गए.

आरोपियों ने आबकारी विभाग की गाड़ियों को भी पत्थरों से तोड़ दिया. भारी पुलिस बल आदर्श नगर गांव पहुंच गया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.आबकारी विभाग की तरफ से करीब आधा दर्जन नामजद आरोपियों समेत एक दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपी शराब माफियाओं की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.