ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019:धौलपुर में एबीवीपी ने लहराया परचम...सभी 4 सीटों पर किया कब्जा

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:40 AM IST

धौलपुर के बाड़ी उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी ने चारों सीटों पर एनएसयूआई को चारों खाने चित कर अपना परचम लहराया. छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

Dholpur news, एबीवीपी की जीत, 4 सीटो पर जीत, छात्रसंघ चुनाव

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड स्थित राजकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के अन्वेषण कक्ष को चुना गया. जहां उपखंड प्रशासन की देखरेख में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को संपन्न कराकर छात्रसंघ चुनावों में खड़े हुए प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा की गई. साथ ही बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के उद्यान में चारों विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन विभाग की ओर से उपखंड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जिसके बाद विजेताओं को पुलिस सुरक्षा में उनके घर छोड़ा गया.

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को मिली बड़ी जीत, सभी 4 सीटो पर किया कब्जा

मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव जैन ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की काजल परमार ने एनएसयूआई के लवकुश मीणा को 54 मतों से हराया. इसके अलावा काजल को 221 मत मिले, वहीं एनएसयूआई के लवकुश को 167 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राजकुमार ने प्रेमसिंह को 22 मतों से पटखनी दी. जहां राजकुमार को 191 मत मिले तो वहीं प्रेमसिह को 169 मतों से संतोष करना पड़ा. महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कृष्कांता ने एनएसयूआई की सोनल कुमारी को 17 मतों से हराया. साथ ही कृष्कांता को 190 मत और सोनल को 173 मत मिले और संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामकेश ने एनएसयूआई की नेहा बानो को 9 मतों से पराजित किया.

पढ़ें: उदयपुर में 4 मजदूरों की मौत, कारणों की नहीं हुई पुष्टि

बता दें कि 27 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपखंड प्रशासन के साथ बाड़ी वृत्ताधिकारी श्योराजमल मीणा की अगुवाई में बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा, बाड़ी सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा, बसई डांग थानाधिकारी और हीरा लाल मीणा को कमान सौंपी गई. तीनों थानाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से माकूल व्यवस्था कराकर संपन्न करवाया.

गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए 27 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उपखंड अधिकारी सुमन देवी को जिला कलेक्टर नेहा गिरि के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि छात्र संघ चुनाव की मतगणना बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में कराई जाए. जिस पर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए उपखंड प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्थित अन्वेषण कक्ष में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक कराने के निर्देश दिए थे.

Intro:धौलपुर: छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई को पटखनी देते हुए चारों सीटों पर जमाया कब्जा...

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी ने चारों सीटों पर एनएसयूआई को चारों खाने चित कर लहराया परचम।

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में 27 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्थित अन्वेषण कक्ष को चुना गया। जहां उपखंड प्रशासन की देखरेख में छात्र संघ चुनाव की मतगणना को संपन्न कराकर छात्रसंघ चुनावों में खड़े हुए प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा की गई। और साथ ही वही बाड़ी कोतवाली थाना परिसर के उद्यान में सभी विजयी चारों प्रत्याशियों को निर्वाचन विभाग द्वारा उपखंड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई साथ में विजेताओं को उनके घर तक पुलिस सुरक्षा में छोड़ा गया। और वही बाड़ी राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चारो पदों पर जीत दर्जकर एनएसयूआई को चारो खाने चित किया है। Body:जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव जैन ने बताया कि- राजकीय महाविद्यालय से अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की काजल परमार ने एनएसयूआई के लवकुश मीणा को 54 मतों से हराया है, जहाँ काजल को 221 मत मिले वही एनएसयूआई के लवकुश को 167 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राजकुमार ने प्रेमसिंह को 22 मतों से पटखनी दी है, जहाँ राजकुमार को 191 मत मिले और वही प्रेमसिह को 169 मतो से संतोष करना पड़ा, और महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कृष्कांता ने एनएसयूआई की सोनल कुमारी को 17 मतों से हराया, जहाँ कृष्कांता को 190 मत और सोनल को 173 मत मिले और संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामकेश ने एनएसयूआई की नेहा बानो को 9 मतों से पराजित किया है,यहां रामकेश को 182 मत और नेहाबानो
को 173 मत प्राप्त हुए। वही राजकीय
महाविद्यालय की निर्वाचन विभाग के अनुसार छात्रसंघ अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष,महासचिव एवं सह सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है और परिणाम की घोषणा के बाद जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थक छात्र-छात्राओं में जोश का माहौल है। Conclusion:वही छात्र संघ चुनावों में विजयी हुई नवनिर्वाचित अध्यक्ष काजल परमार ने बताया कि- बाड़ी राजकीय महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने जो उसमें विश्वास जताया है, उसे वह जाया नहीं जाने देगी। वह सभी छात्र छात्राओं को अपने साथ लेकर आगे बढ़ेगी और महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का भरसक प्रयास करूंगी।


वही 27 अगस्त को हुए छात्र संघ चुनावों की मतगणना के लिए सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उपखंड प्रशासन के साथ बाड़ी वृत्ताधिकारी श्योराजमल मीणा की अगुवाई में बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा,बाड़ी सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा, बसई डांग थानाधिकारी हीरा लाल मीणा को कमान सौंपी गई। तीनों थानाधिकारियों ने छात्र संघ चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से माकूल व्यवस्था कर संपन्न कराया।


 गौरतलब है,कि-
                        छात्रसंघ चुनावों की मतगणना के लिए 27 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उपखंड अधिकारी सुमन देवी को जिला कलेक्टर नेहा गिरि के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि छात्र संघ चुनाव की मतगणना बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में कराई जाए। जिस पर जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए उपखंड प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बाड़ी कोतवाली थाना परिसर में स्थित अन्वेषण कक्ष मेें छात्र संघ चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक कराने के निर्देश दिए थे। 
Byte-1 काजल परमार (नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय बाड़ी)।
Byte-2 गौरव जैन (मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजकीय महाविद्यालय बाड़ी)
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.