ETV Bharat / state

धौलपुर : ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जाने को स्वीकृति जारी, सरमथुरा, बाड़ी, मनियां, राजाखेड़ा एवं सैपऊ में लगाए जाएंगे

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:05 PM IST

बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने धौलपुर नगर पालिका क्षेत्र के सरमथुरा के लिए 35 लाख रुपये की अनुशंसा जारी की है. साथ ही राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित बोहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा में कुल 72 लाख की अनुशंसा की गई एवं विधान सभा क्षेत्र बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से ग्राम पंचायत तहसील सैंपऊ को 35 लाख रुपये की अनुशंसा की गई.

Meeting in dholpur
धौलपुर में बैठक

धौलपुर. कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने प्रबन्धन की व्यवस्थाएं की गई. जिससे बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें. कोविड-19 महामारी के कारण राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण ऑक्सीजन गैस आपूर्ति हेतु व्यक्तिगत संपर्क करने के उपरांत विधायक की ओर से राजकीय चिकित्सालयों, नगर पालिका क्षेत्र, ग्राम पंचायत में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की सहमति दी गई है. जिसमें सिविल कार्य एवं मेडिकल गैस पाइपलाइन की स्थापना का कार्य सम्मिलित नहीं है.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि बसेड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने नगर पालिका क्षेत्र के सरमथुरा हेतु 35 लाख रुपये की अनुशंषा जारी की है. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित बोहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा में कुल 72 लाख की अनुसंशा की गई एवं विधान सभा क्षेत्र बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से ग्राम पंचायत तहसील सैंपऊ को 35 लाख रुपये की अनुशंषा की गई.

पढ़ें- राजाखेड़ा में मनाया गया परशुराम जयंती, कोरोना महामारी से उबारने के लिए की गई प्रार्थना

उन्होंने बताया कि इन सभी की स्वीकृति जारी की गई है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि कार्य तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद ही शुरू किया जाएगा, ग्रामीण कार्य निर्देशिका-2010 में निर्दिष्ट मापदण्डों एवं व्यवस्थाओं तथा योजना के प्रावधानों की पालना करते हुए ही कार्य का सम्पादन किया जाएगा.

कोविड-19 के लिए खरीदे जाने, स्थापित किए जाने वाले उपकरणों सुविधाओं के तकनीकी विन्यास, विनिर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित नीतियां और दिशा निर्देशों के अनुसार होगें, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पारदर्शी प्रतिक्रिया के माध्यम से अनुमोदित दरों पर खरीद, स्थापना के लिए उपयुक्त उपकरणों की खरीद करते समय जिला प्राधिकरण द्वारा देय प्रक्रियाओं और प्रक्रिया का पालना किया जाए, क्रय की जा रही वस्तुओं में से किसी के संबंध में कोई आवर्ती व्यय अनुमत नहीं होगा.

उन्होंने बताया कि वितरण के तहत उपकरणों की खरीद के लिए व्यय वर्ष 2021-22 के अंत तक सीमित रहेगा किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यय अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.