ETV Bharat / state

धौलपुर में पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में, मौके पर मौत

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 5:48 PM IST

धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को (The young man was hit by a truck) टक्कर मार दी, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

road accident in dholpur,  The young man was hit by a truck
पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के दिहोली थाना क्षेत्र के रैहना वाली-अंडवा (The young man was hit by a truck) पुरैनी सड़क मार्ग पर एक ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर दिहोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. साथ ही शव को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.

पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैहना वाली- अंडवा पुरैनी के बीच सड़क पर पैदल जा रहे युवक जितेंद्र उर्फ पवन पुत्र दशरथ को पीछे से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ेंः IPS प्रदीप मोहन शर्मा की कार ने महिला को मारी टक्कर, मौत

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिहोली थाना पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामाला दर्ज किया है. साथ ही ट्रक को पकड़कर थाने पर खड़ा करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.