ETV Bharat / state

धौलपुर: एक माह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:12 PM IST

धौलपुर के निहाल गंज थाना इलाके में एक माह पहले हुई सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार के इनामी 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देर रात को बोलेरो गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

robbery accused arrested in dholpur, robbery from bullion merchant
एक माह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके में 24 जनवरी 2021 को हथियारों की नोक पर सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार के इनामी 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देर रात को बोलेरो गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

एक माह पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में बदमाशों, डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया 24 जनवरी 2021 को शहर के जगदीश तिराहे से सर्राफा व्यापारी दुकान को बंद कर देर शाम करीब 7:00 बजे घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन बोलेरे सवार दो बदमाश सर्राफा व्यापारी का पीछा करते हुए पहुंच गए. दोनों बदमाशों ने हथियारों की नोक पर व्यापारी को पकड़ लिया. व्यापारी के सिर पर पिस्टल लगाकर बदमाश नगदी एवं आभूषणों से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें- वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

तत्कालीन समय पर घटना से व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश भड़का था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले में लूट का अभियोग दर्ज कर मुखबिर तन्त्र को मजबूत कर अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के आरोपी बल्लो उर्फ बलराम पुत्र महावीर गुर्जर निवासी फूंकनपुरा, थाना सराय छोला, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश एवं राजू पुत्र कलेक्टर गुर्जर निवासी बरीपुरा, थाना बसई डांग को पैलेस के सामने से घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद दोनों बदमाशों पर जिला पुलिस की तरफ से पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी एवं रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.