ETV Bharat / state

धौलपुर में किसान के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, हुई मौत

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:46 PM IST

farmer died due to falling wire,  falling wire of high tension line in Dholpur
किसान के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार.

धौलपुर जिले में शनिवार को खेत में काम कर (farmer died due to falling wire) रहे किसान के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव नोरहा में शनिवार को खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों के मुताबिक किसान अनूप पुत्र राजाराम परिजनों के साथ गेहूं फसल की कटाई करने गया था. फसल को काटकर किसान परिजनों के साथ उसे समेट रहा था. इसी दौरान खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार में स्पार्किंग हुई और तार किसान के ऊपर गिर गया. घटना के दौरान मौजूद परिजनों ने विद्युत निगम को सूचना दी, इस पर लाइट को बंद किया गया. इसके बाद परिजन झुलसे किसान को कंचनपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

पढ़ेंः निर्माणाधीन मकान में सीढ़ियां बनाते समय दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिला अस्पताल पहुंचे एएसआई गजन सिंह ने बताया गेहूं की फसल काट रहे किसान की करंट लगने से मौत हुई है. परिजनों ने मामला दर्ज करा दिया है, पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी. बता दें कि जिले में आबादी, सार्वजनिक स्थल एवं खेतों में झूलते तार आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं. सड़क किनारे एवं गांव बस्तियों में खुले में लगे ट्रांसफार्मरों से भी हादसे हो रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.