ETV Bharat / state

वारदात के इरादे से घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों पर पुलिस ने कर रखा था इनाम घोषित

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:14 PM IST

धौलपुर में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया (2 prize crooks arrested in Dholpur) है. इनामी बदमाश कुलेंद्र और रामलखन गुर्जर को अलग-अलग जगहों से पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा. दोनों वारदात करने के इरादे से घूम रहे थे.

2 prize crooks arrested in Dholpur
वारदात के इरादे से घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों पर पुलिस ने कर रखा था इनाम घोषित

धौलपुर. जिले की डीएसटी पुलिस टीम ने मंगलवार को वारदात की फिराक में घूम रहे 2000 रुपए के इनामी बदमाश कुलेंद्र उर्फ कुलवेंद्र को घेराबंदी गिरफ्तार किया (crooks arrested by Dholpur police) है. साथ ही एक हजार के इनामी बदमाश रामलखन गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के संबंध में वारदात की फिराक में होने की सूचना पुलिस को मिली थी.

कुलवेंद्र करौली जिले का वांछित हैं और इस पर करौली एसपी की ओर से 2000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. डीएसटी टीम के एएसआई प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि करौली का 2000 रुपए का इनामी बदमाश कुलेंद्र उर्फ कुलवेंद्र गुर्जर पुत्र रामचरण गुर्जर अपने गांव में आया हुआ है. वह कोई वारदात करने की फिराक में है. डीएसटी टीम ने इलाके की घेराबंदी की और बदमाश को दबोच लिया.

पढ़ें: 2000 रुपए का इनामी बदमाश देवा गुर्जर गिरफ्तार, भोंटा गुर्जर गैंग का था सक्रिय सदस्य

जिले के बाड़ी सीओ कार्यालय की पुलिस ने 1000 रुपए के इनामी बदमाश रामलखन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत तमाम संगीन धाराओं में बसई डांग थाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि राम लखन गुर्जर पुत्र लाजपत गुर्जर एनएच ग्यारह बी पर कसौटी खेड़ा मोड़ के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर राम लखन गुर्जर को दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.