ETV Bharat / state

10 हजार रुपए का इनामी बदमाश 'बनवारी' गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में वांछित अपराधी था

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 3:05 PM IST

धौलपुर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. जिले की बसई डांग थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था.

criminals Banwari Gurjar arrested, Dholpur police
इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

बाड़ी (धौलपुर). पुलिस की ओर से अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बसई डांग थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था.

इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

10 हजार का इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर गिरफ्तार

जानकारी देते हुए वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़ी, राजेन्द्र कुमार डागुर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधियों और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी विशेष अभियान के तहत थाना बसई डांग पुलिस और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें- लॉरेंस ग्रुप के बदमाश मांग रहे रंगदारी, SP से मिलकर पुलिस प्रोटेक्शन की मांग

मुखबिर से मिली सूचना, फिर धरा गया बदमाश

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर जो रजई थाना बसईडांग धौलपुर का रहने वाला है. वो सात क्यारी से होते हुए सम्पत के अड्डे की तरफ से अपने गांव रजई जाएगा. इस सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम रवाना हुई. इसी दौरान सम्पत के अड्डे से आगे सरसों के खेत में एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसको घेरकर दबोच लिया.

पढ़ें- गब्बर दादा गैंग के ईनामी बदमाश रहीस गुर्जर सहित चार डकैतों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

हत्या से लेकर लूट तक के मामले दर्ज

वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार डागुर ने बताया है कि बदमाश बनवारी गुर्जर ने 3 मार्च 2007 को गांव रजई में राकेश गुर्जर के पिता रामजीलाल की खेत की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शिवपुरी मध्य प्रदेश में साल 2014 में लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया. साल 2014 में ही थाना परिहार, ग्वालियर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया. साल 2010 में थाना फरेह जिला मथुरा में अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त रहा है और कोतवाली जिला धौलपुर व थाना बसई डांग जिला धौलपुर सहित भरतपुर जिले में भी बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Intro:धौलपुर:-10,000 रुपये के ईनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को किया गिरफ्तार...

धौलपुर जिले की बसई डांग थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने 10,000 रुपये के ईनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को किया गिरफ्तार,हत्या,
लूट,डकैती व अपहरण जैसे संगीन मामलों में चल रहा था वांछित।

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी राजेन्द्र कुमार डागुर आरपीएस के निकट सुपरीवीजन मे अपराधियों एवं वारन्टियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बसई डांग थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बडी सफलता हासिल करते हुए 10,000 रुपये के ईनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया है। ईनामी बदमाश हत्या,लूट,डकैती व अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहा था।Body:वही जानकारी देते हुए वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी राजेन्द्र कुमार डागुर आरपीएस ने बताया कि-जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अपराधियों एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसईडांग पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर 10,000 रुपये के ईनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उप निरीक्षक कैलाश गुर्जर थानाधिकारी थाना बसईडांग को कांस्टेबल बीरवल के जरिए सूचना मिली कि थाना बसईडांग का वांछित ईनामी बदमाश बनवारी पुत्र दीवान सिंह गुर्जर निवासी रजई थाना बसईडांग जिला धौलपुर सात क्यारी से होते हुए सम्पत के अड्डे की तरफ से अपने गांव रजई जाएगा। उक्त सूचना की पुष्टि होने पर थानाधिकारी बसईडांग कैलाश गुर्जर ने हैड कांस्टेबल जयदेव के नेतृत्व में सात क्यारी के लिए पुलिस टीम रवाना किया और हैड कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ क्यूआरटी टीम को धौलपुर से आठमील की तरफ से सात क्यारी सम्पत के अड्डे की तरफ से भेजा गया। इसी दौरान सम्पत के अड्डे से आगे सरसों के खेत में एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा तो  पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए उसे घेरा देकर दबोच लिया उक्त बदमाश बनवारी गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी थाना बम्हारी की तरफ से 5 हजार रुपए एवं पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर थाना पनिहार की तरफ से लूट,डकैती जैसे अपराध में गिरफ्तार हेतु 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उक्त बदमाश मध्य प्रदेश के कई डकैत दिलीप गुर्जर,रुस्तम सिंह,जण्डैल गुर्जर का साथी व सहयोगी रहा है। उक्त बदमाश बनवारी गुर्जर को थाना बसईडांग के मुकदमा नम्बर 25/2007 धारा 147,148,342,307,302 आईपीसी के वारण्ट में गिरफ्तार किया गया है। वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार डागुर ने बताया है कि बदमाश बनवारी गुर्जर ने 3 मार्च 2007 को गांव रजई में राकेश गुर्जर के पिता रामजीलाल की खेत की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शिवपुरी मध्य प्रदेश में वर्ष 2014 में लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया। 2014 में ही थाना परिहार ग्वालियर में लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वर्ष 2010 में थाना फरेह जिला मथुरा में अपहरण व आपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त रहा है। तथा कोतवाली जिला धौलपुर व थाना बसईडांग जिला धौलपुर सहित भरतपुर जिले में भी उक्त बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।
Byte-1 राजेन्द्र सिंह डागुर (वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी)।
Conclusion:
और वही पुलिस बदमाश बनवारी गुर्जर से अन्य बदमाशों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट-9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.