ETV Bharat / state

दौसा में महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बस्ती में गंदगी साफ करवाने की मांग

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:13 PM IST

दौसा के बैरवा बस्ती में हो रही गंदगी से परेशान दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बस्ती में गंदगी साफ करवाने के लिए गुहार लगाई.

बस्ती में कीचड़ से आवाजाही बाधित, Mud in the colony disrupts movement
महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के डीडवाना ग्राम की बैरवा बस्ती में हो रही गंदगी से परेशान दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

मामला जिले के बैरवा बस्ती का है, जहां बस्ती में हुए कीचड़ से लंबे समय से परेशान महिलाओं ने जिला कलेक्टर से बस्ती की गंदगी साफ करवाने के लिए गुहार लगाई है. महिलाओं का कहना है कि बस्ती का पानी नालियों में ओवर फ्लो होकर बस्ती के बीच में आकर भर जाता है. जिसकी वजह से कीचड़ बदबू पैदा हो रही है.

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

पढ़ेंः 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि आने-जाने में भी लोगों को परेशानी होती है, कीचड़ की वजह से रास्ते अवरुद्ध है, पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है. बच्चे तो रास्ते में से निकल भी नहीं सकते है. ऐसे में कई बार इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच को भी लिखित में शिकायत दी है.

वहीं लालसोट उपखंड अधिकारी को भी मामले से अवगत कराया, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते दर्जनों महिलाओं ने 40 किलोमीटर दूरी का सफर तय कर जिला कलेक्टर को मामले से अवगत करवाया है. जिला कलेक्टर से बस्ती में हो रही गंदगी साफ करवाने की गुहार भी लगाई गई है. जिससे आने वाली बीमारियों से बचा जा सके.

सवाली देवी का कहना हैं कि एक तरफ प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने साफ-सफाई रखने के निर्देश दे रहा है, लेकिन बस्ती में फैली गंदगी से कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा है. प्रशासन के पास कई बार लिखित में शिकायत देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

सांवली देवी का कहना है कि बस्ती में गंदा पानी भरने से कीचड़ और गंदगी हो रही है, लेकिन बार-बार सरपंच को अवगत कराने के बाद भी ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में गंदगी से बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है और पूरी बस्ती की आवाजाही बाधित होने से लोग परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.