ETV Bharat / state

दौसाः बिजली चोर को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:34 PM IST

दौसा में शुक्रवार को बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई विजिलेंस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. निगम टीम की ओर से मामले को लेकर सलेमपुर थाने में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

Vigilance team attacked in Dausa,  Electricity theft in Dausa
बिजली चोर को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला

दौसा. जिले में शुक्रवार को विजिलेंस की टीम पर ग्रामीणों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को विजिलेंस की टीम करीब 12 गाड़ियों के साथ महुआ उपखंड के बाड़ा बुजुर्ग गांव मे बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान गांव के महिला-पुरुषों ने टीम पर हमला कर दिया.

बिजली चोर को पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला

जानकारी के अनुसार बाड़ा बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों की ओर से बिजली चोरी की सूचना विद्युत विभाग को मिली थी. चोरी की सूचना पर शुक्रवार को विजिलेंस की टीम गांव पहुंची, जहां सामने आया कि पहाड़ी क्षेत्र में एक-दो नहीं करीब 12 से अधिक ट्रांसफर्मर से बिजली सप्लाई हो रही थी और ये सभी अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.

पढ़ें- धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3.50 लाख का लगाया जुर्माना

इसके बाद बिजली विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इस दौरान बाड़ा बुजुर्ग गांव के करीब 12 से अधिक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. बिजली विभाग की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने विभाग के गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की. निगम टीम की ओर से मामले को लेकर सलेमपुर थाने में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

धौलपुर में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बता दें कि विद्युत चोरी के खिलाफ प्रदेश में लगातार कार्रवाई की जा रही है. विद्युत निगम की टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ धौलपुर में कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत तरीके से संचालित बिजली कनेक्शनों को पकड़ा है. 15 आरोपियों के खिलाफ बीसीआर भरकर करीब 3 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया है. विद्युत निगम की टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं. 7 दिन के अंतर्गत आरोपियों ने राशि को नहीं जमाया तो बिजली थाने के अंतर्गत मामला दर्ज कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.