ETV Bharat / state

दौसाः नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:54 PM IST

दौसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को लालसोट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. तीनों पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप था.

rape accused arrested, दौसा न्यूज
नाबालिग के साथ गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

दौसा. जिले की लालसोट थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी की ओर से जिला स्तर पर गठित की गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम की सक्रियता से कार्य करने पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाबालिग के साथ गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार

इन तीनों आरोपियों पर दौसा जिला पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में लालसोट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में थाने में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था. लेकिन गैंगरेप के चारों आरोपी 7 साल से फरार चल रहे थे.

पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 3 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, एक फरार

गुरुवार को जिला पुलिस स्पेशल टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर के मलारना चौड़ गांव के रहने वाले रेवड़ बावरिया, रंजीत बावरिया और सवाई माधोपुर के ही मेंदपुर गांव के रहने वाले रामअवतार बावरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

Intro:5000_5000 के तीन इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । जिले के लालसोट थाने में 2013 में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।Body:दौसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया ।राजस्थान पुलिस के डीजीपी द्वारा जिला स्तर पर गठित की गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम की सक्रियता से कार्य करने पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इन तीनों आरोपियों पर दौसा एसपी ने पांच ₹5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था । लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में लालसोट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था । इस मामले में थाने में पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था । लेकिन गैंगरेप के चारों आरोपी 7 साल से फरार चल रहे थे । गुरुवार को जिला पुलिस स्पेशल टीम ने सामूहिक दुष्कर्म के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर के मलारना चौड़ गांव के रहने वाले रेवड़ बावरिया रंजीत बावरिया व सवाई माधोपुर के ही मेंदपुर गांव के रहने वाले रामअवतार बावरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । दौसा पुलिस ने तीनों आरोपियों पर ₹5- 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है ।
बाइट थाना प्रभारी अमित चौधरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.