ETV Bharat / state

स्पेशल: दौसा को विदेशों में पहचान दिलाने वाले सिकंदरा स्टोन व्यापारी सुविधाओं के लिए मोहताज, नेता और प्रशासन ने मोड़ा मुंह

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:35 PM IST

दौसा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और जिले की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले सिकंदरा स्टोन व्यापारियों की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है. व्यापारियों की मानें तो इसकी असली वजह प्रशासन और यहां के राजनेताओं का उनके प्रति मोहभंग होना है. दौसा में होने वाला स्टोन व्यवसाय देश-प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी नक्काशी और कारीगरी के लिए जाना जाता है, लेकिन आज के हालात कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. देखिये दौसा से ये खास रिपोर्ट...

dausa news, राजस्थान में स्टोन व्यवसाय, Stone Business in Rajasthan, स्टोन पार्क की मांग, Stone Park Demand,  राजस्थान की खबर, rajasthan news, विधायक ममता भूपेश, MLA Mamta Bhupesh, राजस्थान में स्टोन व्यापारी, Stone merchant in rajasthan
सिकंदरा स्टोन व्यापारी सुविधाओं के लिए मोहताज

दौसा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले और जिले की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाले सिकंदरा के पत्थर व्यवसायियों की स्थानीय राजनेता और प्रशासन सुध नहीं ले रहे. जबकि सिकंदरा स्टोन व्यवसाय जो कि देश-प्रदेश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में अपनी नक्काशी, कारीगरी और पत्थर सप्लाई कर दौसा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

सिकंदरा स्टोन व्यापारी सुविधाओं के लिए मोहताज...

आपको बता दें कि स्टोन व्यवासायी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी लंबे समय से सरकार और प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद इसके उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. सिकंदरा के पत्थर व्यवसायी स्टोन पार्क की मांग को लेकर कई साल से संघर्ष करते आ रहे हैं. कई बार प्रशासन और नेताओं के पास लिखित में शिकायतें लेकर भी गए तो कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन व्यापारियों को आज तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. प्रशासन हो या राजनेता हर कोई व्यापारियों को आश्वासन देकर टरका देता है.

dausa news, राजस्थान में स्टोन व्यवसाय, Stone Business in Rajasthan, स्टोन पार्क की मांग, Stone Park Demand,  राजस्थान की खबर, rajasthan news, विधायक ममता भूपेश, MLA Mamta Bhupesh, राजस्थान में स्टोन व्यापारी, Stone merchant in rajasthan
स्थानीय नेताओं से भी लगा चुके हैं गुहार...

यह भी पढ़ें: SPECIAL: मोबाइल टावर का रेडिएशन कर रहा रिएक्शन, कैंसर-ट्यूमर जैसी बीमारियों का बना रहा शिकार

तकरीबन एक साल पहले स्टोन व्यापारियों को स्टोन पार्क बनाने के लिए क्षेत्र में कई जगह जमीन दिखाई भी गई, लेकिन आवंटन की प्रक्रिया अभी भी लटकी हुई है. सिकंदरा स्टोन व्यापरियों का कहना है कि स्टोन पार्क नहीं होने से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. व्यापारी लोग जहां अपना व्यापार करते हैं, वह किराए की जगह है. ऐसे में व्यापारी अपने व्यवसाय को डेवलप करने के लिए किसी बैंक से ऋण भी नहीं ले सकते और न ही भूमि कन्वर्जन करवा पा रहे है. वहीं पानी या पत्थर रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था कर पा रहे डंपिंग यार्ड की बात करना तो अलग है. ऐसे में कई सारी असुविधाओं के बीच व्यापारियों का व्यापार करना दुभर हो रहा है. ऊपर से गुर्जर आंदोलन जैसी समस्याओं के कारण जब भी नेशनल हाईवे जाम होता है तो व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन व्यापारियों की सुध नहीं ले रहा.

dausa news, राजस्थान में स्टोन व्यवसाय, Stone Business in Rajasthan, स्टोन पार्क की मांग, Stone Park Demand,  राजस्थान की खबर, rajasthan news, विधायक ममता भूपेश, MLA Mamta Bhupesh, राजस्थान में स्टोन व्यापारी, Stone merchant in rajasthan
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है सिकंदरा स्टोन व्यवसाय की पहचान...

यह भी पढ़ें: SPECIAL: भारत-चीन तनाव का असर, लोग कर रहे चीनी उत्पादों का बहिष्कार, स्वदेशी पहली पसंद

स्थानीय नेताओं से भी लगा चुके हैं गुहार...

स्टोन व्यापारियों के विधानसभा क्षेत्र से विधायक ममता भूपेश प्रदेश सरकार में मंत्री हैं जो कि मुख्यमंत्री की करीबी मंत्रियों में से मानी जाती हैं. बावजूद उसके व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में सिकंदरा स्टोन व्यापारी अपनी दर्जनों समस्याओं को साथ लिए अपना व्यापार चला रहे हैं और सरकार से उम्मीद है कि व्यापारियों को स्टोन पार्क मिल जाता है तो वे अपने व्यापार को और अच्छे से विकसित कर जिले के हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकते हैं. सेंड स्टोन दस्तकार व्यापार एशोसिएशन के अध्यक्ष आरपी सैनी ने बताया कि सरकार व्यापारियों को सुविधा तो कुछ नहीं दे रही, लेकिन GST और इन्कम टैक्स पूरा वसूल कर रही है.

dausa news, राजस्थान में स्टोन व्यवसाय, Stone Business in Rajasthan, स्टोन पार्क की मांग, Stone Park Demand,  राजस्थान की खबर, rajasthan news, विधायक ममता भूपेश, MLA Mamta Bhupesh, राजस्थान में स्टोन व्यापारी, Stone merchant in rajasthan
नेता और प्रशासन ने मुंह मोड़ा...

स्टोन व्यापारियों की भूमि आवंटन और स्टोन पार्क को लेकर जिला कलेक्टर पीयूष सामारिया ने बताया कि आवंटन के लिए भूमि का चिह्नीकरण कर लिया गया है. फाइल राज्य सरकार को भिजवा दी गई है. सरकार ने जो कमियां बताई थीं, उनकी भी पूर्ति कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही सरकार से वार्ता कर सिकंदरा को स्टोन पार्क आवंटित करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.