दौसा में भीषण सड़क हादसा, कार व ट्रेलर की भिड़ंत में Sub Inspector सहित तीन की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:54 AM IST

दौसा में भीषण सड़क हादसा

राजस्थान में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दौसा जिले (Dausa District) में गुरुवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में से एक दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Delhi Police) के पद पर तैनात था.

दौसा. जिले गुरुवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में हुआ जहां अल सुबह एक स्विफ्ट कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. कार में सवार दिल्ली पुलिस के एसआई व उसके दो अन्य साथियों की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दौसा-सवाई माधोपुर हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट के बाद जाम लग गया.

हादसे की सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कार से निकालकर लालसोट अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया.

पढे़ंः जोधपुर में आग का तांडव : स्क्रैप गोदाम और हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला

लालसोट थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार अलसुबह दौसा सवाई माधोपुर हाईवे पर भरोवास प्याऊ के समीप दिल्ली नंबर कार व ट्रेलर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी. इस भिड़ंत में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. उनमें से एक व्यक्ति नेहरू लाल मीणा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.