ETV Bharat / state

दौसा : मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर रवाना हुए पीयूष गोयल...बांदीकुई जंक्शन का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:43 PM IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को दौसा के दौरे पर रहे. अलवर के डिगावडा रेलवे स्टेशन पर अजमेर रेवाड़ी विद्युतीकरण रेल लाइन के शुभारंभ के बाद वे बांदीकुई रेलवे जंक्शन पहुंचे और निरीक्षण कर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए.

मेहंदीपुर बालाजी दौसा, Railway Minister Piyush Goyal in dausa
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की.

दौसा. रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को दौसा दौरे पर रहे. अलवर के डिगावडा रेलवे स्टेशन पर अजमेर रेवाड़ी विद्युतीकरण रेल लाइन के शुभारंभ के बाद वह बांदीकुई रेलवे जंक्शन पहुंचे और निरीक्षण कर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए. पीयूष गोयल दिवाली स्पेशल ट्रेन से बांदीकुई जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जंक्शन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपकर बांदीकुई जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव सहित यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की मांग की.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बांदीकुई जंक्शन का निरीक्षण किया.

रेल अधिकारी रहे मौजूद...

उनके साथ रेल महाप्रबंधक आनंद प्रकाश, मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. पीयूष गोयल ने मेहंदीपुर में हनुमान जी के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और महंत किशोरपुरी जी से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें: जयपुर : कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

उन्होंने देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की. मंदिर के महंत ने मंत्री पीयूष गोयल को मंदिर का प्रसाद भेंट किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करौली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि रेलवे विद्युतीकरण लाइन का शुभारंभ करने का प्रोग्राम अचानक बना था. मंत्री भी जनता से रूबरू होना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्चुअल नहीं कर के खुद मौके पर पहुंच कर ही शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री जी से रेलवे की कई समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिनका उन्होंने जल्द समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.