ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी, एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:05 PM IST

प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोविड वैक्सीनेशन प्रक्रिया को देखते हुए दौसा जिला चिकित्सालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में मंगलवार को उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

Covid Vaccine in Dausa, Covid Vaccination in Rajasthan
वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी

दौसा. प्रदेश में आगामी 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में दौसा जिला चिकित्सालय को भी वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. 16 जनवरी को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने बताया कि आगामी 16 जनवरी से प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन होना तय है. इसके के लिए दौसा जिले के राजकीय रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय को चिन्हित किया गया है. उसी के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों को बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेशन को लेकर जिला अस्पताल में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की जांच सैम्पलिंग बढ़ाने को लेकर भी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- Exclusive: राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से बातचीत

उप जिला कलेक्टर पुष्कर मित्तल ने बताया कि वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जा चुका है और सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हैं, लेकिन बावजूद उसके किसी तरह की कोई कमी ना रहे, ऑब्जरवेशन में भी इसी तरह का कोई रिस्क ना हो, इसको लेकर एक बार फिर से संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पूरे कार्यों की मुस्तैदी से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

विवेकानंद जयंती पर स्काउट-गाइड ने निकाली साइकिल रैली

Covid Vaccine in Dausa, Covid Vaccination in Rajasthan
विवेकानंद जयंती पर स्काउट-गाइड ने निकाली साइकिल रैली

युवा दिवस पर स्काउट एंड गाइड की ओर से जिले भर में फिट इंडिया हिट इंडिया एवं नो मास्क नो एंट्री की थीम पर नेहरू गार्डन से 40 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली निकाली गई. इस साइकिल रैली को नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने सभी छात्रों को मास्क वितरिता किए.

ममता चौधरी ने कहा कि जब हमारे युवा फिट रहेंगे तो हमारा देश भी तरक्की करेगा. हमें साइकिलिंग करनी चाहिए. ये एक अच्छा संदेश है. इससे युवाओं की इम्यूनियटी बढ़ेगी, जिससे बीमारियों से बचाव होगा. साथ ही कहा कि जब हमारे देश का युवा स्वस्थ रहेगा तो हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा और आगे बढ़ेगा.

स्काउट सीईओ उर्मिला तंवर ने बताया कि देश में कोरोना के प्रति लोगो में जागरूकता में कमी आई है. अब लोग कोरोना महामारी को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. जबकि कोरोना जैसी महामारी व अन्य बीमारियों से बचने के लिए अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखने की सख्त आवश्यकता है. ऐसे में फिट इंडिया फिट इंडिया का संदेश देते हुए लोगों को योग करने साइकिलिंग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.

पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार घरों में नलों से टपका पानी, ग्रामीणों ने जताई खुशी

स्काउट सीईओ तंवर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं. ऐसे में युवाओं को संदेश देने के लिए ही उनकी जयंती पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है और युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय पर नेहरू गार्डन से शुरू रैली शुरू हो कर बिगावास आलूदा ठिकरिया बड़ागांव होते करीब 40 किलोमीटर का सफर तय कर के हुए वापस दौसा आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.